क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कन्हैया कुमार मामले में केजरीवाल पर शशि थरूर का तंज, याद आया शाहरुख खान का डायलॉग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह के मामले चार्जशीट फाइल करने को लेकर दिल्ली सरकार ने अनुमति दे दी है। जिसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि जीत के हारने वाले को केजरीवाल कहते हैं। बॉलीवुड फिल्म के बाजीगर के डॉयलाग को ट्वीट करके शशि थरूर ने केजरीवाल पर तंज कसा।

Recommended Video

Kanhaiya Kumar राजद्रोह केस, Shashi Tharoor का CM Kejriwal पर तंज | वनइंडिया हिंदी
हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं

हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं

थरूर ने लिखा कि हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते है, लेकिन जीत कर हारने वाले को केजरीवाल कहते है। और ये भी फायदा हो जिधर, वो उधर की और चलेगा, अब पाँच साल #AAPka यही दौर चलेगा, शाह केजरीवाल Ok hand Ohh Sorry वाह केजरीवाल! गौरतलब है कि 9, नवंबर, वर्ष 2016 में जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी तत्कालीन जेएनयूएसयू अध्यक्ष और मौजूदा सीपीएम नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह की चार्जशीट को करीब साढ़े 13 महीने के अंतराल के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मंजूरी दे दी है।

मोदी सरकार पर हमला

मोदी सरकार पर हमला

दिल्ली सरकार की ओर से देशद्रोह केस को दी गई स्वीकृति के लिए कन्हैया कुमार ने केजरवाल सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने इस ट्वीट में सेडिशन कानून के दुरूपयोग का मामला उठाते हुए बीजेपी पर हमला भी बोला है। कन्हैया कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा कि, सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन क़ानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है।

दिल्ली सरकार का धन्यवाद

दिल्ली सरकार का धन्यवाद

कन्हैया कुमार ने अगले ट्वीट में टीवी चैनलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और टीवी वाली 'आपकी अदालत' की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। सत्यमेव जयते।

इसे भी पढ़ें- डॉक्टर कफील खान की पत्नी ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा, पति को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील कीइसे भी पढ़ें- डॉक्टर कफील खान की पत्नी ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा, पति को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की

Comments
English summary
Shashi Tharoor taunts Arvind Kejriwal for granting permission against Kanhaiya Kumar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X