क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नए अध्यक्ष को लेकर शशि थरूर ने दिया बड़ा बयान, दी ये सलाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष विहीन चल रही कांग्रेस पार्टी के अंदर ही रोष के सुर सुनाई पड़ने लगे हैं। पार्टी के कई नेताओं ने नए अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी कांग्रेस के लिए युवा नेतृत्व को जरूरी बताया है। जिसके बाद प्रियंका गांधी के नाम की सुगबुगहाट शुरू हो गई है।

Shashi Tharoor on Congress Presidents post It gives an impression of drift and indecision

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी को लेकर शशि थरूर ने कहा कि, मेरे हिसाब से हो रही देरी हमें नुकसान पहुंचा रही है। इस स्थिति से ऐसा मैसेज जा रहा है कि, हमारे बीच मतभेद है और हम अनिर्यण की स्थिति में हैं। पार्टी के कुछ बड़े नामों ने भी मुझे से इसी तरह की हताशा व्यक्त की है। थरूर ने कहा कि, सबसे पहले हमले एक अंतरिम अध्यक्ष को चुनना होगा या फिर एक व्यक्ति को चुनना होगा जो फैसले ले सके।

थरूरू ने आगे कहा कि, अगर गोवा जैसी स्थिति पैदा होती है तो जहां विपक्ष का नेता पार्टी को लेकर साथ छोड़कर चला गया उसे रोकने, मनाने और बहस करने वाला होना चाहिए। सिर्फ होने के बजाय कुछ करने के लिए। ऐसा ही कुछ कर्नाटक में देखने को मिला, वहां पर डीके शिवकुमार ने बीजेपी से शानदार लड़ाई लड़ी, लेकिन उस समय उन्हें पीछे से सपोर्ट देने वाला कोई भी राष्ट्रीय स्तर का नेता खड़ा नहीं हुआ। उसी समय, इस प्रक्रिया को खोलना महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी, बहुत सारे लोग का हमारे उपर से विश्वास खत्म हो रहा है।

थरूर ने कहा कि, यदि वे इस प्रक्रिया को खोलते हैं, तो अंतरिम अध्यक्ष का नाम, कार्यसमिति को भंग करना, एक समय सीमा के भीतर चुनावों कराना तय किया जा सकता है। जिसमें कई उम्मीदवार आगे आ सकते हैं। थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस स्थिति में है, वैसी स्थिति में पार्टी के लिए युवा नेतृत्व ही सबसे उपयुक्त है। थरूर ने कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकारिणी भंग करने और सभी पदों के लिए चुनाव कराने की सलाह दी। उन्होंने नेतृत्व तय करने का अधिकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं को देने की मांग करते हुए कहा कि इससे नेताओं की स्वीकार्यता बढ़ेगी।

<strong> कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार का आज फ्लोर टेस्ट, विधायकों के साथ होटल में रुके सीएम</strong> कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार का आज फ्लोर टेस्ट, विधायकों के साथ होटल में रुके सीएम

Comments
English summary
Shashi Tharoor on Congress President's post It gives an impression of drift and indecision
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X