प्रणब मुखर्जी को उनकी बेटी ने दी नसीहत, कहा- आपका गलत इस्तेमाल कर सकता है RSS

नई दिल्ली। आरएसएस के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संबोधन से ठीक पहले उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उन्हें नसीहत देते हुए ट्वीट में कहा कि, 'आज के मामले को देखकर आपको अंदाजा लग गया होगा कि बीजेपी किस तरह से गंदा खेल खेलती है।शर्मिष्ठा ने कहा, 'आपके भाषण को भुला दिया जाएगा, बस तस्वीरें याद रहेंगी और उन्हें फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा।' गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी की शर्मिष्ठा मुखर्जी के बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने की खबरें सामने आई थी। लेकिन आज शाम शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस अकटलों पर विराम लगा दिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर शर्मिष्ठा के बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) से जुड़ने की अफवाह उड़ने के बाद उन्होंने अपने पिता को टैग करते हुए एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी का इजहार किया। उन्होंने कहा, 'आप नागपुर जाकर बीजेपी और आरएसएस को फर्जी कहानियां गढ़ने और अफवाह फैलाने का पूरा मौका दे रहे हैं, जैसा कि आज हुआ। वह इसे ऐसे प्रचारित कर रहे हैं कि जैसे यह सच हो। यह तो बस शुरुआत है।'

प्रणब के नागपुर में आरएसएस मुख्यालय जानने से सिर्फ उनकी बेटी शर्मिष्ठा नाखुश नहीं हैं। कांग्रेस के कई नेता भी प्रणब के विरोध में बयान दे चुके हैं। इसके पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस के नेताओं ने ये नसीहतें दी कि वो क्या बोलें और क्या न बोलें। हालांकि प्रणब मुखर्जी ने इन सबको दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे जो बोलना होगा, मैं वहीं बोलूंगा और नागपुर में जाकर ही बोलूंगा। मेरे पास कई चिट्ठियां और फोन कॉल आए हैं, मैंने किसी का जवाब नहीं दिया।'