क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुणे: कोरोना से बचने के लिए 3 लाख का सोने का मास्क पहनते हैं शंकर कुराडे, बताए इसके फायदे

Google Oneindia News

पुणे। देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने को कहा गया है। ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस बीच लोगों ने मेडिकल मास्क के अलावा डिजाइन वाले मास्क तक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि एक शख्स तो ऐसा भी है जिसने सोने का मास्क बनवाया है। इस सोने के मास्क की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। ये मास्क महाराष्ट्र के पुणे जिले में रहने वाले शंकर कुराडे ने बनवाया है।

Recommended Video

Pune के रहने वाले Shankar Kurade पहनते हैं Gold का Mask, कीमत जान रह जाएंगे हैरान | वनइंडिया हिंदी
ढेर सारा सोना पहनते हैं शंकर कुराडे

ढेर सारा सोना पहनते हैं शंकर कुराडे

शंकर कुराडे पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में रहते हैं। उनके इस मास्क की कीमत 2.89 लाख रुपये है। बता दें कुराडे को पुणे में गोल्डमैन के नाम से भी जाना जाता है। अधिक सोना पहनने के कारण वो सुर्खियों में बने रहते हैं। जब लोगों ने उन्हें सोने का मास्क पहने देखा तो सब हैरान रह गए। वह सोने के मास्क के साथ-साथ गले में मोटी चेन और हाथ की सभी उंगलियों में सोने की अंगुठियां भी पहने रहते हैं। इसके साथ ही वह सोने का ब्रेसलेट भी पहनते हैं।

क्या हैं मास्क के फायदे?

क्या हैं मास्क के फायदे?

शंकर कुराडे ने इस महंगे मास्क के फायदे भी बताए हैं। उन्होंने कहा, 'ये छोटे छेद वाला पतला मास्क है, तो सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं होती है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि ये कितना प्रभावी है।' ये मास्क करीब साढ़े पांच तोले सोने से बनाया गया है। वैसे शंकर कुराडे का कहना है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करके कोरोना वायरस (कोविड-19) से खुद को बचाया जा सकता है।

क्यों बनवाया सोने का मास्क?

क्यों बनवाया सोने का मास्क?

शंकर कुराडे आगे कहते हैं कि उन्होंने एक व्यक्ति को कोलहापुर में चांदी का मास्क पहने हुए टेलीविजन पर देखा था। जिसके बाद उन्होंने सोने का मास्क बनवाने का फैसला लिया और एक मास्क बनवा लिया। कुराडे ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अपने सुनार से बात की थी, जिसने एक हफ्ते में मास्क तैयार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार भी सोने को काफी पसंद करता है, अगर परिवार वाले आग्रह करते हैं तो उनके लिए भी वह ऐसा ही मास्क बनवाएंगे।

कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, 24 घंटों के भीतर मिले 22771 नए मरीज

Comments
English summary
shankar kurade from maharashtra pune district got himself a gold mask worth rupees three lakhs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X