क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Birthday Special: प्राइवेट जेट से लेकर लग्जरी कारों के मालिक शाहरुख खान के पास कितनी है संपत्ति

Google Oneindia News

मुंबई। करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान आज 54 साल के हो गए हैं। शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर फैन्स ने उनको बधाई दी है तो कई दिग्गज हस्तियों ने भी किंग खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। शाहरुख का जन्म 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में हुआ था। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ने वाले किंग खान ने एक्शन फिल्मों के दौर में भी रोमांस को फिल्मी पर्दे पर जिंदा रखा। किंग खान की गिनती सबसे महंगे एक्टर्स में होती है, वे किसी भी फिल्म के लिए करोड़ों रु चार्ज करते हैं। आइए, जानते हैं किंग खान कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई का जरिया क्या-क्या है।

कई टीमों का मालिकाना हक है शाहरुख के पास

कई टीमों का मालिकाना हक है शाहरुख के पास

बॉलीवुड के बादशाह एक्टिंग के मामले में लाजवाब तो हैं हीं, साथ ही बिजनेस में भी उतने ही माहिर हैं। शाहरुख खान आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। इसमें उन्होंने जुही चावला के पति जय मेहता के साथ मिलकर निवेश किया था। उनके पास फ्रेंचाइजी का 55 फीसदी स्टेक है, जिसकी कीमत 575 करोड़ रु से ज्यादा है। कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम ट्रिबान्गो नाइट राइडर्स और टी20 ग्लोबल लीग की टीम केप टाउन नाइट राइडर्स का भी मालिकाना हक उनके पास है।

ये भी पढ़ें: KBC: राहुल गांधी से जुड़े सवाल का गलत जवाब दे बैठा यूपी पुलिस का ये कॉन्स्टेबल, क्या था 6.40 लाख रु का सवालये भी पढ़ें: KBC: राहुल गांधी से जुड़े सवाल का गलत जवाब दे बैठा यूपी पुलिस का ये कॉन्स्टेबल, क्या था 6.40 लाख रु का सवाल

प्रोडक्शन और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है मोटी कमाई

प्रोडक्शन और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है मोटी कमाई

इसके अतिरिक्त मोटर स्पोर्टिंग लीग i1 Super Series में मुंबई फ्रेंचाइजी में भी उन्होंने निवेश किया है। शाहरुख खान का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जहां प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम होता है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सालाना टर्न ओवर की बात करें तो ये 500 करोड़ से ज्यादा का है। रेड चिलीज से पहले उन्होंने कुछ दोस्तों और जुही चावला के साथ मिलकर ड्रीम्स अनलिमिटेड नाम से एक कंपनी भी खोली थी। हालांकि, ये कामयाब नहीं रही। इसके बाद उन्होंने टेक्नोलॉजी में निवेश किया।

4242 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं शाहरुख

4242 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं शाहरुख

54 साल के शाहरुख की कुल संपत्ति की बात करें तो साल 2017 की फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 4200 करोड़ रुपए थी और 2018 में भी वह सबसे अमीर भारतीय एक्टर रहे। अभी उनकी कुल संपत्ति करीब 4242 करोड़ बताई जा रही है। वे स्टेज परफॉर्मेंस से भी मोटी कमाई करते हैं। किंग खान के पास खुद का प्राइवेट जेट भी है। लग्जरी कारों के मामले में भी वे किसी से पीछे नहीं हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू 6 और 7 सीरीज की कारें हैं। उनके पास रोल्स रॉयस ड्रॉपहेड कुप और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और लैंड क्रुजर भी हैं।

किंग खान के पास लग्जरी कारों की लंबी लिस्ट

किंग खान के पास लग्जरी कारों की लंबी लिस्ट

इसके अलावा ऑडी 6 और बुगाटी वेरॉन के भी किंग खान मालिक हैं। बिजनेस की कमाई के कारण वे फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल होते रहे हैं। किंग खान की दुबई और लंदन में भी प्रॉपर्टी है। माना जाता है कि उनकी सबसे महंगी प्रॉपर्टी 'मन्नत' है। मौजूदा समय में इस प्रॉपर्टी की कीमत 200 करोड़ रु से अधिक है। किंग खान इस बंगले में 16-17 सालों से रहते हैं। शाहरुख कई कंपनियों के ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 10 करोड़ रु तक चार्ज करते हैं।

Comments
English summary
Shahrukh khan turns 54, currently owning property close to 4242 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X