क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहरुख खान बने Twitter किंग, अमिताभ-सलमान भी रह गए पीछे

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भले ही इस वक्त फिल्मों से दूर हैं लेकिन Twitter पर उनकी बादशाहत बरकरार है, आपको जानकर खुशी होगी कि हाल ही में शाहरुख खान के ट्व‍िटर पर 39 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं और इसके साथ ही शाहरुख ट्व‍िटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर भी उनके 18.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

शाहरुख खान बने Twitter किंग

शाहरुख खान बने Twitter किंग

इस लिस्ट में दूसरा नंबर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है, जिनके 38.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तीसरा नंबर पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हैं, जिनके ऑफिश‍ियल ट्व‍िटर अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या 38.3 मिलियन है, चौथा नंबर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का है, जिनके ट्व‍िटर फॉलोअर्स की संख्या 32.3 मिलियन है।

यह पढ़ें: बीवी डोना से ही दो बार शादी की है सौरव गांगुली ने, पूरी फिल्मी है इनकी लवस्टोरीयह पढ़ें: बीवी डोना से ही दो बार शादी की है सौरव गांगुली ने, पूरी फिल्मी है इनकी लवस्टोरी

फिल्म 'दीवाना' से की थी फिल्मी सफर की शुरुआत

फिल्म 'दीवाना' से की थी फिल्मी सफर की शुरुआत

शाहरुख की इस सफलता पर उनके चाहने वाले काफी खुश हैं और वो किंग खान की तारीफ करते हुए दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं, किंग खान ने भी सबका दिल से आभार जताया है और इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया है। आपको बता दें कि 54 वर्ष के शाहरुख ने 25 जून 1992 को फिल्म 'दीवाना' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।

 'परदेस' में भी 'मोहब्बतें' फैलाते हैं शाहरुख खान

'परदेस' में भी 'मोहब्बतें' फैलाते हैं शाहरुख खान

उम्र का आंकड़ा भले ही कुछ कहे लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि आज भी शाहरुख की आंखों में वो कशिश है जिसे देखकर कोई भी 'दीवाना' हो जाए। शाहरुख खान की इमेज लोगों के जेहन में एक ऐसे इंसान की है जो कि 'परदेस' में भी 'मोहब्बतें' फैलाता है और जिनकी 'चाहत' में 'दिल पागल हो जाता' है और कभी-कभी तो आलम यह होता है कि उसके प्यार से लोगों को 'डर' भी लगने लगता है और 'अंजाम' में इंसान 'बाजीगर' बन जाता है।

शाहरुख से तो 'चलते-चलते' भी 'मोहब्बत' हो जाती है

जिस क्यूट शाहरुख को हम प्यार करते हैं उससे तो 'चलते-चलते' भी 'मोहब्बत' हो जाती है। सरहद पार भी वो अपने प्यार को अंजाम देने के लिए 'वीर' के रूप में सलाखों के पीछे चला जाता है और बड़ी ही खूबसूरती से 'दिलवालों की दुल्हनिया' ले आता है। वो शाहरुख दिलों का 'बादशाह' है तो कभी प्यार की नाकामी उसे 'देवदास' भी बना देती है तो कभी जवां दिलों से जाकर वो पूछता है कि 'कुछ कुछ होता है क्या'..।

'शाहरुख बन गया जेंटलमैन'

'शाहरुख बन गया जेंटलमैन'

टीवी की दुनिया से अपना करियर शुरू करने वाले किंग खान की पहली फिल्म 1992 में आयी फिल्म 'दीवाना' थी, जिसे देखने के बाद ही लोगों ने कह दिया था कि ये इंसान तो लंबी रेस का घोड़ा है। फिल्म 'बाजीगर' और 'डर' से उन्होंने फिल्मी हीरो की छवि ही बदल दी, जिसके चलते उनकी किस्मत का सितारा यूं बुलंदी पर पहुंचा जहां पहुंचना हर किसी के नसीब में नहीं होता। अपने करियर में शाहरुख अब तक 14 फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके हैं, इन्हें 'पदमश्री' से भी सम्मानित किया जा चुका है।

यह पढ़ें: सतपाल महाराज के घर की बहू बनीं ये अभिनेत्री, वायरल हुई शादी की तस्वीरें और Videoयह पढ़ें: सतपाल महाराज के घर की बहू बनीं ये अभिनेत्री, वायरल हुई शादी की तस्वीरें और Video

Comments
English summary
With 39 million followers on Twitter, Shahrukh Khan has become the most-followed Indian celebrity on the micro-blogging site.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X