क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#27YearsOfSRK: बॉलीवुड में शाहरुख ने पूरे किए 27 साल, लोगों ने कहा- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं...

Google Oneindia News

मुंबई। आज से करीब 27 साल पहले दिल्ली का एक दुबला-पतला सा लड़का, जिसकी शक्ल दिलीप कुमार से मिलती थी, उसने बॉलीवुड में संघर्ष शुरु किया था और देखते ही देखते वो बॉलीवुड का बादशाह खान बन गया, जी हां, बात यहां किंग स्टार शाहरुख खान की हो रही है, जिन्होंने आज बॉलीवुड में 27 साल पूरे किए हैं, आपको बता दें कि 54 वर्ष के शाहरुख ने 25 जून 1992 को फिल्म 'दीवाना' से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी।

बॉलीवुड का बादशाह: जो 'चलते-चलते' भी 'दीवाना' बना दे

बॉलीवुड का बादशाह: जो 'चलते-चलते' भी 'दीवाना' बना दे

उम्र का आंकड़ा भले ही कुछ कहे लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि आज भी शाहरुख की आंखों में वो कशिश है जिसे देखकर कोई भी 'दीवाना' हो जाए। शाहरुख खान की इमेज लोगों के जेहन में एक ऐसे इंसान की है जो कि 'परदेस' में भी 'मोहब्बतें' फैलाता है और जिनकी 'चाहत' में 'दिल पागल हो जाता' है और कभी-कभी तो आलम यह होता है कि उसके प्यार से लोगों को 'डर' भी लगने लगता है और 'अंजाम' में इंसान 'बाजीगर' बन जाता है।

यह पढ़ें: ये हैं इमरजेंसी की चीफ ग्लैमर गर्ल 'रूखसाना सुल्ताना', जिन्हें देखते ही डर से कांप जाते थे लोगयह पढ़ें: ये हैं इमरजेंसी की चीफ ग्लैमर गर्ल 'रूखसाना सुल्ताना', जिन्हें देखते ही डर से कांप जाते थे लोग

'सुपर 90 देने के लिए शाहरुख को Thank You'

फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान के 27 साल पूरे होने पर उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर बधाइयों को झड़ी लगा दी है। हर कोई उनके इस सफर का जिक्र करते हुए उन्हें बधाई दे रहा है। लोगों ने उन्हें सुपर 90 देने के लिए धन्यवाद दिया है। यूजर्स ने लिखा है कि आपने साबित किया है कि मेहनत के दम पर व्यक्ति शौहरत की बुलंदिया छू सकता है, आप से हम बेहद प्यार करते हैं।

यह पढ़ें: आखिरकार सामने आया सुनैना रोशन का मुस्लिम प्रेमी, जिसे राकेश रोशन ने कहा था 'आतंकी'यह पढ़ें: आखिरकार सामने आया सुनैना रोशन का मुस्लिम प्रेमी, जिसे राकेश रोशन ने कहा था 'आतंकी'

जवां दिलों से जाकर वो पूछता है कि 'कुछ कुछ होता है क्या'.

जिस क्यूट शाहरुख को हम प्यार करते हैं उससे तो 'चलते-चलते' भी 'मोहब्बत' हो जाती है। सरहद पार भी वो अपने प्यार को अंजाम देने के लिए 'वीर' के रूप में सलाखों के पीछे चला जाता है और बड़ी ही खूबसूरती से 'दिलवालों की दुल्हनिया' ले आता है। वो शाहरुख दिलों का 'बादशाह' है तो कभी प्यार की नाकामी उसे 'देवदास' भी बना देती है तो कभी जवां दिलों से जाकर वो पूछता है कि 'कुछ कुछ होता है क्या'..।

'शाहरुख बन गया जेंटलमैन'

टीवी की दुनिया से अपना करियर शुरू करने वाले किंग खान की पहली फिल्म 1992 में आयी फिल्म 'दीवाना' थी, जिसे देखने के बाद ही लोगों ने कह दिया था कि ये इंसान तो लंबी रेस का घोड़ा है। फिल्म 'बाजीगर' और 'डर' से उन्होंने फिल्मी हीरो की छवि ही बदल दी, जिसके चलते उनकी किस्मत का सितारा यूं बुलंदी पर पहुंचा जहां पहुंचना हर किसी के नसीब में नहीं होता। अपने करियर में शाहरुख अब तक 14 फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके हैं, इन्हें 'पदमश्री' से भी सम्मानित किया जा चुका है।

सिंपल खान बन गया 'बादशाह खान'

1995 में आयी फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से उन्होंने सफलता का वह इतिहास लिखा जिसे लिखना हर किसी के बस में नहीं होता। 'दिल तो पागल है', 'परदेस' , 'मोहब्बतें', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'दिल से', 'देवदास', 'वीर जारा', 'कल हो ना हो', यह वो फिल्में हैं जिन्होंने बॉलीवुड के एक सिंपल खान को 'बादशाह खान' बना दिया।

हार के जीतने वाले को शाहरुख खान कहते हैं...

और आलम ये है कि सिने जगत के शाहरुख खान शायद अकेले ऐसे अभिनेता हैं जिनकी 'फैन' लड़के कम और लड़कियां ज्यादा है और इसलिए ही लोग आज भी ये ही कहते हैं कि हार के जीतने वाले को शाहरुख खान कहते हैं।

यह पढ़ें: अंकल 'अमर' का करारा वार, कहा- अखिलेश यादव ने 'औरंगजेब' की तरह पिता मुलायम से पद छीना यह पढ़ें: अंकल 'अमर' का करारा वार, कहा- अखिलेश यादव ने 'औरंगजेब' की तरह पिता मुलायम से पद छीना

Comments
English summary
Shahrukh Khan Completes 27 Years In Bollywood Today, #27GoldenYearsOfSRK is the No 1 trending hashtag on Twitter in India and is trending at No 6 worldwide.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X