क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहरुख और गौरी ने जीता दिल, आर्थिक मदद के बाद अब अपनी 4 मंजिला बिल्डिंग भी सौंपी

पीएम केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में आर्थिक मदद देने के बाद शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने अब एक और बड़ा ऐलान कर दिया है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 12 घंटों के दौरान ही 355 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2900 के पार पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान करते हुए देशवासियों से अपील की है कि वो संक्रमण से बचने के लिए जितना हो सके अपने-अपने घरों में ही रहें। वहीं, बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियां भी इस वायरस से लड़ाई में देश की मदद के लिए आगे आई हैं। बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान ने पीएम केयर्स फंड और सीएम राहत कोष में डोनेशन देने के साथ ही सहयोग के तौर पर कई बड़े ऐलान किए हैं। इन ऐलानों के बाद अब शाहरुख ने एक और बड़ी मदद का ऐलान किया है।

पर्सनल ऑफिस की बिल्डिंग क्वारंटाइन सेंटर के लिए दी

पर्सनल ऑफिस की बिल्डिंग क्वारंटाइन सेंटर के लिए दी

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने महाराष्ट्र सरकार के सामने पेशकश की है कि वो उनके पर्सनल ऑफिस की बिल्डिंग को, उन बच्चों और बुजुर्ग मरीजों के लिए एक क्वारंटाइन केंद्र के रूप में इस्तेमाल करे, जिन लोगों के पास क्वारंटाइन के लिए पर्याप्त जगह और सुविधाएं नहीं हैं। बीएमसी ने आज सुबह इस बारे में आधिकारिक घोषणा की है। शाहरुख खान और उनकी पत्नी के ऑफिस की चार मंजिला बिल्डिंग में मरीजों को क्वारंटाइन में रखने के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 'मेहंदी के रंग का क्या, फिर से चढ़ जाएगा, देश का रंग फीका नहीं पड़ने दूंगी'ये भी पढ़ें- 'मेहंदी के रंग का क्या, फिर से चढ़ जाएगा, देश का रंग फीका नहीं पड़ने दूंगी'

बीएमसी ने मदद के लिए बोला थैंक्स

बीएमसी ने मदद के लिए बोला थैंक्स

बीएमसी ने शाहरुख और उनकी पत्नी का धन्यवाद करते हुए ट्वीट कर कहा है, 'बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी की इस दरियादिली के लिए धन्यवाद। उन्होंने अपने पर्सनल ऑफिस की चार मंजिला बिल्डिंग को बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया है।' गौरतलब है कि शाहरुख खान ने हाल ही में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार को मदद के तौर पर एक बड़ी राशि देने के अलावा कई बड़े ऐलान किए हैं।

कोरोना के खिलाफ शाहरुख ने बढ़ाए मदद के हाथ

कोरोना के खिलाफ शाहरुख ने बढ़ाए मदद के हाथ

दो दिन पहले ही शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के माध्यम से पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया था। वहीं, अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट' के माध्यम से महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड में भी आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 'पीपीई' देने का भी वादा किया है। शाहरुख खान का 'मीर फाउंडेशन', 'एक साथ' फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई में एक महीने तक 5500 गरीब परिवारों को रोज खाना मुहैया कराएगा। इसके साथ ही 'मीर फाउंडेशन' गरीबों और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को भोजन प्रदान करने के लिए 'रोटी फाउंडेशन' के साथ भी सहयोग कर रहा है।

रणवीर और दीपिका ने भी दिया पीएम केयर्स फंड में योगदान

रणवीर और दीपिका ने भी दिया पीएम केयर्स फंड में योगदान

वहीं, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में शामिल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान दिया है। पीएम केयर्स फंड में आर्थिक सहयोग देने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर देते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, 'मौजूदा परिस्थितियों में छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ PM-CARES FUND (पीएम-केयर्स फंड) में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं। जय हिंद। दीपिका और रणवीर।' हालांकि रणवीर सिंह ने अपनी पोस्ट में धनराशि के बारे में नहीं लिखा है।

मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे आए आगे

मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे आए आगे

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, विकी कौशल, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित, स्वर कोकिला, लता मंगेशकर, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कपिल शर्मा, मनीष पॉल और कई बड़ी हस्तियां पीएम के राहत कोष में दान दे चुकी हैं। बाहुबली फिल्म स्टार प्रभास ने 4 करोड़ रुपये, पवन कल्याण ने 2 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, अलु अर्जुन ने 25 लाख, राम चरण ने 70 लाख और रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये दान किए हैं। यही नहीं, कमल हासन ने तो अपने घर को ही अस्पताल बनाने की पेशकश कर दी है।

ये भी पढ़ें- आज बने रामायण तो कौन है राम-सीता और रावण के लिए बेस्ट एक्टर? खुद 'सीता' ने बताए ये नामये भी पढ़ें- आज बने रामायण तो कौन है राम-सीता और रावण के लिए बेस्ट एक्टर? खुद 'सीता' ने बताए ये नाम

Comments
English summary
Shahrukh Khan And Gauri Khan Offers His 4 Story Office Building To Convert Into Quarantine Center.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X