क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब का किसान मर रहा है सीएम अरूसा के साथ पार्टियों में मौज कर रहे हैं: सुखबीर सिंह बादल

Google Oneindia News

शाहकोट। 28 मई को होने जा रहे शाहकोट उप चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आज अपनी चुनावी सभाओं में कैप्टन अमरेन्दर सिंह पर जोरदार हमले करते हुए आरोप लगाया कि कैप्टन पंजाब के लोगों का दुख दर्द सांझा करने के बजाए हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपनी पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम का जन्म दिवस मनाने में मशगूल हैं। बादल ने आज अकाली प्रत्याशी के कोहाड़ के समर्थन में आज पुनिया, लसूरी, कोटली गाजरां, कनियां कलां व काकड़ा गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुये कैप्टन की कार्यशैली पर सवाल उठाए व कहा कि महाराजा गरीब आदमी को कभी नहीं समझ सकता। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पंजाब के सीएम को जन्म दिवस मनाना जरूरी नजर आ रहा है। उन्होंने शाहकोट के लोगों से भी कांग्रेस के अय्यास नेताओं से सावधान रहने को कहा।

shahkot sukhbir singh badal attack on captain amrinder singh

बादल ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को गन्ने की अदायगी नहीं कर रही है जिससे किसान परेशान हैं। शाहकोट क्षेत्र में सबसे ज्यादा किसानों के गन्ने का बकाया है। किसानों के सरकार की तरफ रहते 300 करोड़ रुपए के बकाए में से 30 करोड़ बकाया सिर्फ शाहकोट के किसानों का है। लिहाजा मुख्यमंत्री को मनाली में जन्मदिन पार्टियां मनाने की बजाय यहां आकर किसानों को बताना चाहिए कि वह फसलों के नुकसान का मुआवजा व किसानों के गन्ने की फसल के बकाए क्यों नहीं दे रहे हैं। उन्होंने हजारों खरबूजा उत्पादकों की तकलीफों के प्रति आंखें बंद कर लेने की निंदा की जिनकी फसलें तूफान ने तबाह कर दी हैं। उन्होंने पूछा कि खरबूजा उत्पादकों के नुकसान का जायजा लेने के लिए गिरदावरी क्यों नहीं करवाई गई और उन्हें बनता मुआवजा क्यों नहीं दिया गया।

shahkot sukhbir singh badal attack on captain amrinder singh

बादल ने कहा कि उन्हें यह जान कर झटका लगा कि इस क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में तूफान के साथ हजारों एकड़ खरबूजे की फसल का नुकसान हो जाने के बावजूद जिला प्रशासन ने किसी गिरदावरी के आदेश नहीं दिए। इन पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए अकाली दल द्वारा पीडि़त किसानों का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जाएगा। अकाली दल के प्रधान ने मुख्यमंत्री से कहा कि दलितों के लिए सारी जनहितैषी स्कीमों को लागू करवाया जाए। बड़े दुख की बात है कि पिछले एक साल से दलित विद्यार्थियों को वजीफे नहीं दिए जा रहे जिससे दलित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों पर बोझ पड़ रहा है।

शाहकोट में अकाली दल अपनी परंपरागत सीट को किसी भी तरह हाथ से निकलने नहीं देना चाहता। यही वजह है कि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल खुद यहां डेरा डाले हैं। मुकाबला रोचक होता जा रहा है। अकाली दल ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक रखी है। शाहकोट उपचुनाव में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह अभी प्रचार में उतरे नहीं हैं। वे कांग्रेस प्रत्याशी शेरेवालिया के नामांकन के समय ही आये थे। वहीं आम आदमी पार्टी के भी बड़े नेता यहां प्रचार में नहीं आए हैं। लेकिन शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल यहां पूरी तरह डटे हैं। अकाली प्रत्याशी कोहाड़ के चुनाव अभियान में जान फूंक रहे हैं। उनकी सभाओं में बलविंद्र सिंह भूंदड़, मनजीत सिंह जी.के. एवं गुरप्रताप सिंह वडाला भी साथ रहते हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी दोस्त अरूसा की बर्थडे पार्टी में शामिल होने कैप्टन अमरिंदर चुपके से पहुंचे मनाली! </strong>ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी दोस्त अरूसा की बर्थडे पार्टी में शामिल होने कैप्टन अमरिंदर चुपके से पहुंचे मनाली!

English summary
shahkot sukhbir singh badal attack on captain amrinder singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X