Sexiest Asian Man बने शाहिद कपूर, ऋतिक का पत्ता कटा, बोले मिस्टर हैदर-Thank Tou
लंदन। बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार शाहिद कपूर के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि उनके चहेते सितारे को एशिया का सबसे सेक्सी मैन चुना गया है। ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार 'ईस्टर्न आई' के सालाना पोल में दिग्गज कलाकार पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर को 'सबसे सेक्सी एशियाई शख्स' के तौर पर चुना गया है, उन्होंने ये मुकाम बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और ब्रिटिश-पाकिस्तानी गायक जायन मलिक को पछाड़कर कायम किया है। ऋतिक लगातार तीन सालों से इस लिस्ट में नंबर दो पर रहे हैं, जबकि जयन मलिक इस लिस्ट में पिछले साल नंबर 1 पर थे लेकिन इस बार शाहिद ने सबको पीछे कर दिया।

मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा
अपनी इस कामयाबी पर खुश होते हुए शाहिद ने कहा कि मुझे वोट देने वालों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, मैं यह टैग मिलने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं, मेरा मानना है कि सेक्सी का मतलब सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं है, बल्कि यह जिंदगी के मानसिक पहलुओं से भी जुड़ा है।

मुझे प्यार दिया और...
यह उन सभी प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने मुझे प्यार दिया और मेरा समर्थन किया। आपको बता दें कि दुनिया भर के प्रशंसकों से मिले वोट के आधार पर यह सालाना सूची जारी की जाती है।

फिल्म 'इश्क विश्क'
गौरतलब है कि 25 फरवरी 1981 में मुंबई में जन्में शाहिद कपूर ने साल 2003 में फिल्म 'इश्क विश्क' से डेब्यू किया था, जिसके लिए फ़िल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार भी जीता था।

अच्छा नायक साबित किया
इसके बाद उन्होंने फिदा (2004), विवाह ( 2006) और जब वी मेट (2007) से लोगों के दिल पर कब्जा कर लिया। वो एक बेस्ट डांसर भी हैं, जिसका उनकी सफलता में बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कमीने और हैदर से खुद को एक अच्छा नायक साबित किया है।
Sexiest Man Alive, 2017!!!
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 13, 2017
WOW!! Thank you guys!! It’s all made possible because of your love & support.
Love you all!!
Thanks @EasternEye & @AsjadNazir #AsjadNazirSexyList2017 https://t.co/cvftzRoma2
Read Also: किराया नहीं दे पाईं मल्लिका शेरावत, मकान मालिक ने बॉयफ्रेंड सिरिल संग घर से निकाला