क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहीन बाग मामले पर कुमार विश्‍वास ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- गुंडे भेजो तुम और उठाएं दूसरे?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके में महीने भर से भी ज्‍यादा समय से चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर देश की राजधानी की राजनीति गरमा गई है। दरअसल, विरोध-प्रदर्शनों की वजह से इस मार्ग का इस्‍तेमाल करने वाले लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी इसके लिए लगातार दिल्‍ली सरकार को जिम्‍मेदार ठहरा रही है। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि वो भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। इस बयान के बाद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी और जानेमाने कवि कुमार विश्वास ने उनपर हमला बोला है। विश्वास ने एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर वहां अपने गुंडों को बैठाने का आरोप लगाया।

अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे

अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे

केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा था बीजेपी शाहीन बाग पर गंदी राजनीति कर रही है। इसी पर विश्वास ने ट्वीट से केजरीवाल और आप पर हमला बोला। विश्वास ने केजरीवाल पर छल करने का भी आरोप जड़ा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे? तुम्हारा निर्वीर्य नायब शाहीन बाग के साथ खड़ा हूं, तुम कह रहे हो हटाओ। अपनी हर गैर-मुनासिब सी जहालत के लिए, बारहा तू जो ये बातों के सिफर तानता है, छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे, हमसे बेहतर तो तुझे,तू भी नहीं जानता है।'

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया गंदी राजनीति करने का आरोप

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग मामले में विपक्षी दलों पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान के तहत विरोध-प्रदर्शन करना अधिकार है, लेकिन इसके कारण आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। केजरीवाल ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के रवैये की आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि, 'मुझे दुख है कि बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है। रास्‍ता बंद होने से लोगों को आने-जाने में तीन-तीन घंटे लग रहे हैं। केंद्र सरकार इसका हल क्‍यों नहीं निकालती है। बीजेपी सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस ही क्‍यों करती है? वे कहते हैं कि 8 फरवरी तक ये रास्‍ते नहीं खुलेंगे, 9 फरवरी को खुल जाएंगे। मैं इनसे (BJP) कह रहा हूं आप शाहीन बाग जाइए और लोगों से बात कर रास्‍ता खुलवाइए। मैंने इसकी परमिशन दे दी है... जाइए।'

अमित शाह ने भी बोला था केजरीवाल पर हमला

अमित शाह ने भी बोला था केजरीवाल पर हमला

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक चुनावी बैठक में कहा कि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी के लिए मतदान करने से 'शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं' रुकेंगी। शाह ने विभिन्न मुद्दों पर आप चीफ अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी उम्मीदवार को आपका मत दिल्ली और देश को सुरक्षित बनाएगा और शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाओं को रोकेगा।'

इंडिया में मुस्‍लिमों को पसंद नहीं करते हिंदू? थाईलैंड में जब भारतीय बिजनेसमैन से पूछा गया सवाल तो दिया ये जवाबइंडिया में मुस्‍लिमों को पसंद नहीं करते हिंदू? थाईलैंड में जब भारतीय बिजनेसमैन से पूछा गया सवाल तो दिया ये जवाब

Comments
English summary
Shaheen Bagh Protest: Kumar Vishwas take on Arvind Kejriwal, Says- You sent your goons and ask other to clear way.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X