क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shaheen Bagh: नाराज सोनम कपूर ने कहा- बंद करो नफरत की ये राजनीति, यह ना तो कर्म है और ना ही धर्म

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर पिछले डेढ़ महीने से शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है लेकिन इस विरोध प्रदर्शन में उस वक्त सनसनी मच गई जिस वक्त शनिवार को एक हमलावर ने वहां गोली चला दी, घटना शाहीनबाग में जसोला नाले के पास हुई,हालांकि सूचना पाकर मौके पर मौजूद पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है, इस घटना की चारों ओर आलोचना हो रही है।

यह ना कर्म है और ना धर्म: सोनम कपूर

शाहीन बाग में फायरिंग से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए सोनम कपूर अहूजा ने लिखा, यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था कि ऐसा भारत में होगा, बांटने वाली यह खतरनाक राजनीति बंद होनी चाहिए, यह घृणा को बढ़ावा दे रही है, अगर आप हिंदू धर्म को मानते हैं तो समझिए कि यह ना कर्म है और ना धर्म।

यह पढ़ें: Shaheen Bagh Firing Case: गोली चलाने वाले कपिल ने दोस्त से उधार ली थी बंदूक, पिता लड़ चुके हैं चुनावयह पढ़ें: Shaheen Bagh Firing Case: गोली चलाने वाले कपिल ने दोस्त से उधार ली थी बंदूक, पिता लड़ चुके हैं चुनाव

फायरिंग करने वाले युवक का नाम कपिल गुर्जर है

फायरिंग करने वाले युवक का नाम कपिल गुर्जर है

इस बारे में पुलिस ने मीडिया को बताया कि वह शख्स हवा में फायरिंग कर रहा था, उसका नाम कपिल गुर्जर है और वो पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है और वो अपने दोस्त से बंदूक उधार लेकर शाहीन बाग पहुंचा था, जहां उसने गोली चलाई, उसने कहा कि उसके अपने ही देश में कैसे कुछ मुट्ठी भर लोगों ने शाहीन बाग में सड़क पर कब्जा किया हुआ है, उसे इस बात का गुस्सा था और वह सड़क खुलवाने के लिए वहां पहुंचा था, कपिल गुर्जर ने बताया कि वह ऑटो लेकर वहां पहुंचा और 2 राउंड फायरिंग की।

'देश में किसी की नहीं चलेगी सिर्फ हिंदुओं की चलेगी'

'देश में किसी की नहीं चलेगी सिर्फ हिंदुओं की चलेगी'

जबकि प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो कपिल ने 3 गोलियां चलाईं। पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर ले जा रही थी तो कपिल ने कहा कि इस देश में किसी की नहीं चलेगी सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। जहां गोली चली है वह जगह मुख्य धरनास्थल से करीब 150 मीटर दूर था, दरअसल यहीं से धरनास्थल परिसर के बैरिकेड लगे हैं और सुरक्षाकर्मी भी यहां बैठे रहते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले बीते 30 जनवरी को विरोध के लिए जामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जा रहा था, इस दौरान भी एक युवक ने फायरिंग की थी जिसमें एक युवक जख्‍मी हो गया था।

यह पढ़ें: Budget 2020: 'पहले देश की अर्थव्‍यवस्‍था आईसीयू में थी, बजट के बाद वेंटिलेटर पर चली गई'यह पढ़ें: Budget 2020: 'पहले देश की अर्थव्‍यवस्‍था आईसीयू में थी, बजट के बाद वेंटिलेटर पर चली गई'

Comments
English summary
Stop this divisive dangerous politics says Angry Sonam Kapoor, Shaheen Bagh Firing Kapil Gurjar Looking For Impact Got Weapon From Friend.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X