क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अस्पताल से घर पहुंचते ही शबाना आजमी ने शेयर की पहली तस्वीर, टीना अंबानी को कहा शुक्रिया

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी कुछ दिनों पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब वह अस्पताल से घर लौट आई हैं और दुर्घटना के बाद की अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। उन्होंने घर पहुंचते ही एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने टीना अंबानी, अपने फैंस और डॉक्टरों का शुक्रिया कहा है।

18 जनवरी को हुआ था एक्सिडेंट

18 जनवरी को हुआ था एक्सिडेंट

18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा के पास शबाना आजमी की कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इस दु्र्घटना के दौरान शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि, इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई। शबाना को इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां कई दिग्गज बॉलीवुड हस्तियां उनसे मुलाकात करने पहुंची थीं।

शबाना आजमी ने ट्वीट में क्या लिखा?

वह करीब 10 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं। अब अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'मेरी बेहतरी के लिए आप सभी की दुआओं का शुक्रिया। मैं अब घर आ गई हूं। डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टाफ द्वारा की गई देखभाल के लिए कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल और टीना अंबानी का शुक्रिया। मैं आपकी आभारी हूं।'

पहले जावेद अख्तर ने दी थी जानकारी

पहले जावेद अख्तर ने दी थी जानकारी

बता दें इससे पहले जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए उनकी सेहत की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, 'हमारा परिवार उन सभी दोस्तों और शुभचिंतकों को धन्यवाद कहना चाहता है, जो शबाना आजमी को लेकर चिंतित थे।' जावेद अख्‍तर ने ये भी कहा था कि शबाना की सभी रिपोर्ट्स पॉजिटिव हैं। उन्हें ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ है।

Union Budget 2020: निवेश की छूट ना लेने वालों को ही इन नई टैक्स दरों का फायदा मिलेगाUnion Budget 2020: निवेश की छूट ना लेने वालों को ही इन नई टैक्स दरों का फायदा मिलेगा

Comments
English summary
shabana azmi shared first picture after accident said thanks to doctors, fans and tina ambani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X