क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेंसक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इन 5 कारणों से आई शेयर बाजार में तेजी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखने को मिली जब सेंसेक्स करीब 270 अंकों की छलांग के साथ रिकॉर्ड 36548 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 225 अंकों के उछाल के साथ 36491 पर खुला था। कुल 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक के 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। निफ्टी ने एक बार फिर 11000 के आंकड़े को पार किया। हालांकि निफ्टी अपने 11171 के आंकड़े को छू नहीं सका और 11037 तक ही पहुंच पाया। वहीं, आज के बाजार में तेजी पर लोगों की नजरें जमी रहीं। शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 5 बड़े कारण बताए जा रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में कमी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में कमी

1. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम कुछ कम होने को इस तेजी के पीछे बड़ी वजह माना जा रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में 5 से 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस कारण एशियन बाजार में सुधार देखा गया। जबकि ऑयल रिफाइनिंग और मार्केटिंग कंपनियों- एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी ने निफ्टी 50 इंडेक्स के शुरुआती कारोबार में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोतरी की।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

2. चाइना और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनातनी के बाद शेयर बाजार कुछ संतुलित हुआ। इन दोनों बड़े देशों का ग्लोबल मार्केट पर खासा प्रभाव है। इन दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनातनी के बाद बातचीत से एशियन बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

3. भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत हुआ। इस वजह से भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।

4.भारतीय निवेशकों के साथ ही एफआईआई के भी भारतीय बाजार में रुचि दिखाने का असर को इस तेजी के पीछे कारण माना गया।

बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी

बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी

5. बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। यस बैंक 2% से ज्यादा चढ़ा जबकि एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी 1.5 फीसदी का उछाल आया है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.77% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.88% बढ़त दर्ज की गई।

Comments
English summary
Sensex Hits Lifetime High: 5 Reasons Why Markets Are Soaring
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X