क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना के पुलिस अधिकारी के पास से निकली 70 करोड़ की अवैध संपत्ति, छापेमारी में खुला राज

Google Oneindia News

हैदराबाद। तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी के पास 70 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बरामद हुई है। राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो ने कई छापों के बाद इसका खुलासा किया है। नरसिम्हा रेड्डी नाम के इस अधिकारी ने 1991 में एक इंस्पेक्टर के तौर पर पुलिस विभाग जॉइन किया था। असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर उसका प्रमोशन कुछ ही समय पहले हुआ है और वो मल्काजगिरी में पोस्टेड है। एंटी-करप्शन ब्यूरो ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि एसीपी इन अवैध संपत्तियों की सरकारी कीमत 7.5 करोड़ आंकी गई है, लेकिन स्थानीय बाजार में उनकी कीमत 70 करोड़ है।

Recommended Video

Telangana ACP के खिलाफ ACB की 25 जगहों पर छापेमारी, करोड़ की संपत्ति का खुलासा | वनइंडिया हिंदी
तेलंगाना के पुलिस अधिकारी के पास से निकली 70 करोड़ की अवैध संपत्ति, छापेमारी में खुला राज

बता दें कि एसीपी के खिलाफ यह सर्च ऑपरेशन एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। ब्यूरो ने तेलंगाना में हैदराबाद, वारंगल, जनगांव, नालगोंडा करीमनगर जिले और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में लगातार कुल 25 जगहों पर छापा मारा। एजेंसी को तलाशी में अनंतपुर में 55 एकड़ की खेती योग्य जमीन, मधेपुर में साइबर टॉवर्स के सामने 1,960 वर्ग गज के बराबर चार जमीन के प्लॉट, हफीजपेट में दो और जमीन के प्लॉट, एक कॉमर्शियल G+3 बिल्डिंग, दो घर, 15 लाख बैंक बैलेंस, दो बैंक लॉकर, रियल एस्टेट में निवेश और कुछ दूसरे व्यवसायों की जानकारी मिली है। ब्यूरो ने बताया है कि मामले में और भी सर्च ऑपरेशन जारी हैं और केस की जांच चल रही है।

एजेंसी को तलाशी में अनंतपुर में 55 एकड़ की खेती योग्य जमीन, मधेपुर में साइबर टॉवर्स के सामने 1,960 वर्ग गज के बराबर चार जमीन के प्लॉट, हफीजपेट में दो और जमीन के प्लॉट, एक कॉमर्शियल G+3 बिल्डिंग, दो घर, 15 लाख बैंक बैलेंस, दो बैंक लॉकर, रियल एस्टेट में निवेश और कुछ दूसरे व्यवसायों की जानकारी मिली है। ब्यूरो ने बताया है कि मामले में और भी सर्च ऑपरेशन जारी हैं और केस की जांच चल रही है।

गौरतलब है कि तेलंगाना के एक अन्य भ्रष्टाचार के मामले में भी एसीबी ने इसी महीने बड़ी कार्रवाई की है। इंश्योरेंस मेडिकल सर्विसेज (आईएमएस) की पूर्व निदेशक और एक अन्य अधिकारी से जुड़े 4.47 करोड़ रुपये की अघोषित रकम जब्त की गई। आईएमएस की पूर्व निदेशक देविका रानी की 3.75 करोड़ रुपये की अघोषित रकम और ईएसआई फार्मासिस्ट नागा लक्ष्मी की 72 लाख रुपये की रकम जब्त की गयी। यह रकम वाणिज्यिक और रिहायशी संपत्ति खरीदने के लिए यहां साइबराबाद इलाके में एक रियल एस्टेट कंपनी में निवेश की गयी थी।

अनुराग कश्‍यप का समर्थन करने वाली तापसी पन्‍नू पर सोना महापात्रा ने साधा निशाना, कही ये बड़ी बातअनुराग कश्‍यप का समर्थन करने वाली तापसी पन्‍नू पर सोना महापात्रा ने साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Comments
English summary
Senior Telangana Cop Had Rs 70 Crore In Illegal Wealth, Reveal Raids.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X