क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्वी पर बरसे आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी, कहा- खुद को शेर का बेटा कहने वाला मांद में क्यों बैठा है

Google Oneindia News

पटना। लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजद के 23वें स्थापना दिवस पर राबड़ी देवी और तेजप्रताप सहित सभी वरिष्ठ भी मौजूद थे लेकिन तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इसको लेकर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राजनीतिक गतिविधियों से तेजस्वी के गायब रहने पर उनको आड़े हाथों लिया।

तेजस्वी को आगे आना होगा और मार भी खाना होगा- तिवारी

तेजस्वी को आगे आना होगा और मार भी खाना होगा- तिवारी

शिवानंद तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे नहीं चलेगा, तेजस्वी को आगे आना होगा और मार भी खाना होगा, तभी सब ठीक होगा। शिवानंद तिवारी ने कहा, 'तेजस्वी को लाठी खानी होगी, नीतीश सरकार में जेल जाना होगा, खुद को शेर का बेटा कहने वाला मांद में क्यों बैठा है, उसे बाहर निकलना होगा। तेजस्वी के पास 80 विधायकों की ताकत है, लालू यादव आज के दिन भी तनाव में होंगे।'

ये भी पढ़ें: नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन बोले, बंगाली संस्कृति से नहीं जुड़ा है 'जय श्रीराम' का नाराये भी पढ़ें: नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन बोले, बंगाली संस्कृति से नहीं जुड़ा है 'जय श्रीराम' का नारा

जमकर बरसे शिवानंद तिवारी

जमकर बरसे शिवानंद तिवारी

पार्टी के स्थापना दिवस पर राजद की नाकामयाबी और हालातों पर चर्ची की, इस दौरान वे कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सेक्युलरिज्म की केवल बात करने से नहीं होगा। पार्टी में विचारधाराओं का ठहराव का आ गया है, लेकिन इसमें बहाव लाने की जरूरत है। पानी जब ठहरता है तो उसमें दुर्गंध होने लगती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजद ने अपना काम पूरा किया लेकिन कुछ चीजों पर हमको सोचना चाहिए, कि उसपर हमने काम क्यों नहीं किया।

मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के मामले में पार्टी के रवैये पर उठाए सवाल

मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के मामले में पार्टी के रवैये पर उठाए सवाल

इंसेफेलाइटिस के कारण बच्चों की मौत पर राजद के रवैये पर सवाल उठाते हुए तिवारी ने पूछा, 'मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के मामले में हमने क्या किया, केवल खाना पूर्ति। हम पीड़ित परिवारों के लिए नहीं लड़े।' शिवानंद तिवारी ने कहा कि पूरा प्रदेश मानता है कि तेजस्वी को आगे आना होगा, संघर्ष करना होगा, लोगों से मिलना होगा और लालू यादव से सीख लेनी होगी। हालांकि, राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव का बचाव किया और कहा कि तेजस्वी अकेले क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव अभी हारे नहींं हैं।

Comments
English summary
senior rjd leader shivanand tiwari dared tejashwi yadav to come out of den
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X