क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी के साथ लंदन गए भारतीय पत्रकारों ने होटल में चुराए चांदी के चम्मच, धरे गए

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्ययमंत्री ममता बनर्जी लंदन दौरे पर गईं थीं जहां एक ऐसा वाक्या घटा जिसने देश को शर्मसार कर दिया है। ये हरकत मुख्यमंत्री के साथ गए पत्रकारों ने की है जिन्हें कंपनी ने खास इस दौरे के लिए चुना था। कुछ पत्रकार लंदन के बड़े होटल में डिनर के दौरान चोरी करते हुए पाए गए।

Google Oneindia News

Recommended Video

Mamta Banerjee के साथ London गए Indian Journalists ने Hotel से चुराई चम्मच । वनइंडिया हिंदी
Mamta Banerjee

लंदन। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्ययमंत्री ममता बनर्जी लंदन दौरे पर गईं थीं जहां एक ऐसा वाक्या घटा जिसने देश को शर्मसार कर दिया है। ये हरकत मुख्यमंत्री के साथ गए पत्रकारों ने की है जिन्हें कंपनी ने खास इस दौरे के लिए चुना था। कुछ पत्रकार लंदन के बड़े होटल में डिनर के दौरान चोरी करते हुए पाए गए। ये लोग डिनर में मौजूद चांदी की चम्मचें चुरा रहे थे जो कि सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद पत्रकारों को चोरी के आरोप में 50 पौंड का जुर्माना भरना पड़ा है।

वरिष्ठ पत्रकार ने की चम्मच चुराने की शुरुआत

वरिष्ठ पत्रकार ने की चम्मच चुराने की शुरुआत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले दिनों लंदन के दौरे पर गईं थीं। उनके साथ मीडिया से कुछ चुनिदां पत्रकार भी गए थे जिन्हें खास इस दौरे के लिए भेजा गया था। लंदन के जिस बड़े होटल में बनर्जी के लिए डिनर का आयोजन किया गया था वहां पत्रकार भी शामिल हुए। आउटलुक के अनुसार वरिष्ट पत्रकार वहां चांदी के चम्मच चुरा रहे थे। इसकी शुरुआत एक नामी बंगाली मीडिया हाउस के वरिष्ठ पत्रकार ने की। उसने चुपके से अपने बैग में चांदी की चम्मच डाल ली।

बाकी पत्रकार भी चुराने लगे चम्मच

बाकी पत्रकार भी चुराने लगे चम्मच

पत्रकार शायद भूल गया था कि बड़े होटलों में सीसीटीवी कैमरे भी होते हैं। इस वरिष्ठ पत्रकार को चोरी करता देख वहां मौजूद बाकी पत्रकारों की भी नीयत डोल गई। कई पत्रकारों ने चांदी के चम्मच-छूरी को अपने बैग और पॉकेट्स में डाल लिया। सीसीटीवी के जरिये उनकी ये हरकतें देख रहे सुरक्षा अधिकारियों को समझ नहीं आया कि क्या किया जाए। एक बड़ी राजनीतिक हस्ती के लिए डिनर चल रहा था। अगर बात तभी बताई जाती तो ये उनका अपमान होता।

सीसीटीवी में कैद हुई सबकी हरकतें

सीसीटीवी में कैद हुई सबकी हरकतें

इसलिए सुरक्षा अधिकारी बाद में उन पत्रकारों के पास गए जो चम्मच चुराते धरे गए थे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनकी हरकतें कैमरे में कैद हो गईं हैं, इसलिए चोरी का सामान लौटा दें। कई पत्रकारों ने शर्मिंदा होकर सामान लौटा दिया लेकिन एक पत्रकार ने चोरी से साफ मना कर दिया। पत्रकार का कहना था कि उसने कोई चोरी नहीं कि है और चाहें तो सुरक्षा अधिकारी उसकी जांच कर सकते हैं।

अधिकारी ने दिखाया पुलिस का डर

अधिकारी ने दिखाया पुलिस का डर

दरअसल इस पत्रकार ने चोरी का सामान अपने नहीं, बल्कि दूसरे पत्रकार के बैग में डाला था ताकि वो खुद न फंसे। पत्रकार ये भूल गया था कैमरे में हर एक हरकत कैद हुई है। सुरक्षा अधिकारियों ने उससे साफ कहा कि अगर उसने अपनी गलती नहीं मानीं तो उसकी शिकायत पुलिस में की जाएगी। इसके बाद पत्रकार ने अपनी गलती मानीं और 50 पाउंड यानी 4 हजार से ऊपर का जुर्माना भी भरा। लंदन दौरे पर गए इन पत्रकारों की हरकत ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है।

Comments
English summary
Senior Journalists Steals Silver Spoons And Cutlery While Accompanying Mamta Banerjee On London Tour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X