क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीनियर IPS ऑफिसर एसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के अगले पुलिस कमिश्नर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वरिष्ठ आईएपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के अगले पुलिस कमिश्नर होंगे। दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का 29 फरवरी को कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में एसएन श्रीवास्तव अमूल्य पटनायक की जगह दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का पद संभालेंगे। बता दें कि इससे पहले एसएन श्रीवास्तव की तैनाती दिल्ली में हिंसा के बीच विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) के तौर पर की गई थी। दिल्ली का जिम्मा मिलने से पहले एसएन श्रीवास्तव जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात थे।

Sn shrivastava

बता दें कि गृहमंत्रालय की ओर से एस एन श्रीवास्तव को रिलीव करने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया था। एस एन श्रीवास्तव के कार्यकाल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था। जिस वक्त आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा हुआ उस सवक्त वह स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त थे। गौरतलब है कि जिस तरह से दिल्ली में हिंसा भड़की और बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई उसके बाद लगातार पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पर सवाल खड़े हो रहे थे।

बता दें कि दिल्ली हिंसा के दौरान अबतक कुल 38 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि तकरीबन 200 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीन दिनों तक दिल्ली में हुई हिंसा में 82 लोगों को गोली लगने की खबर है। जिसमे से जिन लोगों को गोली लगी है उसमे से 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमे हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी शामिल हैं। उनकी सोमवार की सुबह गोली लगने से मौत हो गई थी। दिल्ली हिंसा पर अभी तक पुलिस ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसके अनुसार कुल 250 लोग हिंसा से प्रभावित हुए हैं, जिसमे मृतक व घायल दोनों शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई ने ले ली दर्जनों की जान, जानिए रैकेट के पीछे की पूरी कहानी

Comments
English summary
Senior IPS Officer SN Shrivastava to be the Police commissioner of Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X