क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी के खिलाफ उठी आवाजें, पूर्व सीएम ने कहा- पार्टी को खड़ा कर पाना उनके वश में नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद इसका साइड इफेक्ट दिखने लगा है। पार्टी के अंदर ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अब आवाज बुलंद होने लगी है। कांग्रेस के एक दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की काबिलियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी को फिर से खड़ा कर पाना उनके वश की बात नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वो समय चला गया है जब गांधी परिवार का होने की वजह से आपको नेता स्वीकार कर लिया जाता था। वहीं कांग्रेस के तीन और वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नकारात्मक कैंपेनिंग से भी पार्टी को नुकसान हुआ है।

'पीएम के खिलाफ निगेटिव कैंपेनिंग से हुआ नुकसान'

'पीएम के खिलाफ निगेटिव कैंपेनिंग से हुआ नुकसान'

कांग्रेस के तीन दिग्गज नेता जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं, उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि चुनाव में कांग्रेस की रणनीति गलत थी। राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' कैंपेन पार्टी के खिलाफ गया। इससे नकारात्मक भाव निकले और जनता ने इसे पसंद नहीं किया। यही नहीं पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर पार्टी नेतृत्व के रवैये ने कांग्रेस के खिलाफ जनता की राय बनाने में अहम भूमिका निभाई। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक को "अधिक संवेदनशील तरीके से" लेना चाहिए था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव परिणाम: सपा को मिली करारी हार के बाद अखिलेश ने लिया बड़ा फैसला </strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव परिणाम: सपा को मिली करारी हार के बाद अखिलेश ने लिया बड़ा फैसला

'पुलवामा और बालाकोट को अधिक संवेदनशील तरीके लेना चाहिए थे'

'पुलवामा और बालाकोट को अधिक संवेदनशील तरीके लेना चाहिए थे'

दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा, "बीजेपी ने इसे खास तौर से उठाया और उन्हें इसका फायदा मिला। यह ऐसे मुद्दा था जिसने भाजपा को फायदा पहुंचाया। लोगों ने मोदी को वोट दिया न कि उम्मीदवारों को।" इसी तरह से एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले पर सैम पित्रोदा की टिप्पणी सहित कुछ नेताओं की ओर से दिए गए आकस्मिक बयानों ने भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ अपना जनमत मजबूत करने में मदद की।

कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट नहीं चुने जाने पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट नहीं चुने जाने पर उठाए सवाल

AICC सचिव मणीकम टैगोर ने कहा कि पार्टी को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर अपना पीएम उम्मीदवार चुनती तो मतदाता भी तभी चुनेंगे... जब हम ही फैसला नहीं लेंगे तो वो वोट किसे करेंगे... आशा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी भविष्य में इस गलती को सुधारेगा।" कांग्रेस वर्किंग कमेटी की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए। हालांकि CWC की बैठक से पहले ही पार्टी के भीतर विरोध की आवाजें उठने लगीं हैं। चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के कई फैसलों पर पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं ने सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी का संसद में प्रधानमंत्री को गले लगाना, वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर उनकी हिचकिचाहट या फिर वाराणसी में प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर भ्रम की स्थिति ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए।

राहुल के इस्तीफे की खबरों का सुरजेवाला ने किया खंडन

राहुल के इस्तीफे की खबरों का सुरजेवाला ने किया खंडन

दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में कारारी हार के बाद कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। शनिवार को CWC की बैठक बुलाई गई, जिसमें ऐसी खबरें सामने आईं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि, राहुल गांधी के इस्तीफे की खबरों का कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खंडन किया है। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने राहुल गांधी को इस्तीफा देने से मना किया है। इसके अलावा प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने भी राहुल को समझाने की कोशिश की थी।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Senior Congress leader Former CM says Rahul Gandhi relentless campaign against Narendra Modi did not work.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X