क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेप के आरोपी नित्‍यानंद का हिंदू राष्‍ट्र-कैलासा, झंडे और पासपोर्ट के अलावा कमल है इसका राष्‍ट्रीय फूल

Google Oneindia News

Recommended Video

भगोड़े Baba Nithyanand ने बनाया अपना देश, घोषित किया Hindu Nation | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। देश भर में पुलिस रेप के आरोपी स्‍वामी नित्‍यानंद की तलाश कर रही है और उधर, खुद को भगवाने बताने वाला नित्‍यानंद ने अपना ही एक देश बना लिया है। भारत की अथॉरिटीज और पुलिस के मुंह पर शायद यह खबर एक तमाचे कम नहीं है। बुधवार शाम को इस बात की खबर आई कि नित्‍यानंद ने कैलासा नाम से अपना ही एक देश बना लिया है। नित्‍यानंद पर रेप और यौन उत्‍पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे हैं और पुलिस को उसकी तलाश है।

दुनियाभर से निकाले गए हिंदूओं का कैलासा

दुनियाभर से निकाले गए हिंदूओं का कैलासा

बुधवार को भारतीय मीडिया में नित्‍यानंद के देश कैलासा की खबरें जंगल की आग की तरह फैली। इसकी वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई, उसके मुताबिक कैलासा एक ऐसा देश है जहां पर बॉर्डर नहीं है और इसे दुनियाभर से निकाले गए हिंदुओं की तरफ से बसाया गया है। वेबसाइट की मानें तो ये ऐसे हिंदु हैं जिन्‍हें अपने देश में धर्म के पालन का अधिकार नहीं दिया गया है। कैलासा की लोकेशन के बारे में अभी तक रहस्‍य बना हुआ है। हालांकि कुछ खबरें ऐसी भी आई थीं कि कैलासा एक निजी द्वीप पर है और नित्‍यानंद ने इसे इक्‍वाडोर से खरीदा है। यह जगह त्रिनिदाद एंड टोबैगो के करीब है।

नेपाल के रास्‍ते पहुंचा इक्‍वाडोर

नेपाल के रास्‍ते पहुंचा इक्‍वाडोर

इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि नित्‍यानंद, नेपाल के रास्‍ते इक्‍वाडोर पहुंचा है। कैलासा.ओआरजी, इस वेबसाइट पर नित्‍यानंद के बारे में कई अच्‍छी बातें लिखी हैं। इसके अलावा इसका अपना एक विकीपीडिया पेज भी है जिसे नित्‍यानंदपी‍डिया नाम दिया गया है। इस पर कहा गया है, 'नित्‍यानंदपीडिया एक प्रयास है जो भगवान श्री नित्‍यानंद परमशिवम की तरफ से दिए गए ज्ञान को अपने में समेटने की कोशिश करता है।' वेबसाइट की मानें तो इस पेज पर नित्‍यानंद के वीडियो, ऑडियो, टेक्‍स्‍ट और किताबों का संग्रह लोगों को मिलेगा। इन सभी को उसकी एक फोटोग्राफ के साथ तैयार किया गया है।

इंग्लिश, संस्‍कृत और तमिल भाषाएं

इंग्लिश, संस्‍कृत और तमिल भाषाएं

कैलासा में जो आधिकारिक भाषाएं दी गई हैं उसमें इंग्लिश, संस्‍कृत और तमिल हैं। वेबसाइट पर दावा किया गया है कि देश में 100 मिलियन आबादी आदि शिवा को मानने वाली और दो बिलियन आबादी हिंदु धर्म के लोगों की है। इसके अलावा यह दावा भी किया गया है कि दक्षिण एशिया में इसके 56 ओरिजिनल वेदिक राष्‍ट्र भी हैं और साथ ही दुनिया भर में हिंदु समुदाय के लोग मौजूद हैं। कैलासा के पास अपना एक पासपोर्ट और खुद का झंडा भी है। इस पासपोर्ट को 'परमशिवा की महानता' से जारी होगा। इस पासपोर्ट को रखने वाले लोगों को 11 आयामों और कैलासा समेत 14 लोकों में फ्री एंट्री हासिल कर सकेंगे।

अपना झंडा और अपनी कैबिनेट

अपना झंडा और अपनी कैबिनेट

वेबसाइट पर कैलासा की अपनी कैबिनेट जिसमें स्‍वास्‍थ्‍य विभाग समेत, टेक्‍नोलॉजी, प्रबुद्ध नागरिकता सभ्‍यता, शिक्षा विभाग, हाउसिंग डिपार्टमेंट और वाणिज्‍य विभाग शामिल हैं। कैलासा का राष्‍ट्रीय फूल कमल को घोषित किया गया है और देश में मुफ्त स्‍वास्‍थ्‍यसेवाओं, शिक्षा, ताजा खाना और मंदिर पर आधारित दिनचर्या के बारे में भी बातें कही जा रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं देश के झंडे को रिषभ ध्‍वज नाम दिया गया है जिस पर नंदी के साथ नित्‍यानंद की तस्‍वीर है। वहीं, नंदी को देश का राष्‍ट्रीय पशु बताया गया है।

Comments
English summary
Self-styled godman rape accused Nithyananda has formed a new country-Kailaasa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X