क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेजल शर्मा की को-स्टार का बड़ा खुलासा, कहा- मौत से दो दिन पहले ही उसने...

सेजल शर्मा की मौत के दो दिन बाद उनकी को-स्टार डोनल बिष्ट ने सेजल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्टार प्लस के सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने बीते शुक्रवार को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पहले कुशल पंजाबी और अब सेजल शर्मा की खुदकुशी की खबर से टेलीविजन इंडस्ट्री सदमे में है। सेजल शर्मा की खुदकुशी की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से सुसाइड नोट मिला, जिसमें सेजल ने लिखा था कि उनकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार ना ठहराया जाए। माना जा रहा है कि डिप्रेशन की वजह से सेजल शर्मा ने खुदकुशी की है। इस बीच 'दिल तो हैप्पी है जी' में काम कर चुकी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने सेजल के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।

'मौत से दो दिन पहले ही सेजल ने...'

'मौत से दो दिन पहले ही सेजल ने...'

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए डोनल बिष्ट ने बताया, 'अपनी मौत से दो दिन पहले ही सेजल ने एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था और इसमें उसे शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया था। सीरियर और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण वो एक तरह से मेरे परिवार का ही हिस्सा थी। मैं डिनर कर रही थी कि तभी मेरे एक दोस्त का फोन आया और ये खबर सुनने को मिली। उसकी खुदकुशी की खबर मेरे लिए वाकई बहुत परेशान करने वाली खबर थी। मैं हैरान थी कि कैसे इतनी जिंदादिल लड़की अपनी लाइफ को इस तरह खत्म कर सकती है। मैं सेजल को पर्सनली तौर पर नहीं जानती थी, क्योंकि मैं सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' से बाद में जुड़ी थी। हालांकि मुझे अक्सर उसके बारे में सुनने को मिलता था कि वो बहुत जिंदादिल और प्यारी लड़की है।'

ये भी पढ़ें- मौत सामने देख शख्स ने 'लगाया दिमाग', बाघ के पंजों से ऐसे निकला बाहर, देखिए Videoये भी पढ़ें- मौत सामने देख शख्स ने 'लगाया दिमाग', बाघ के पंजों से ऐसे निकला बाहर, देखिए Video

'सेजल को इंतजार करना चाहिए था'

'सेजल को इंतजार करना चाहिए था'

सेजल के बारे में बात करते हुए डोनल बिष्ट ने आगे बताया, 'मैं सदमे में हूं और विश्वास नहीं हो रहा कि वो इतना बड़ा फैसला कैसे ले सकती है। उसके दोस्तों ने बताया कि वो पिछले दो साल से मुंबई में रह रही थी। उसके दोस्तों ने ही मुझे बताया कि मौत से दो दिन पहले उसने टीवी के एक सीरियल के लिए ऑडिशन दिया है और उसे शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। मुझे लगता है कि उसने बहुत जल्द हार मान ली। बहुत दुखद है कि उसने ये कदम उठाया। अगर उसके इस कदम के पीछे उसका करियर वजह था तो उसे इंतजार करना चाहिए था।'

'सेजल डिप्रेशन से गुजर रही थी'

'सेजल डिप्रेशन से गुजर रही थी'

इंटरव्यू में डोनल बिष्ट ने आगे बताया, 'मैं उन सभी लोगों से कहना चाहती हूं, जो टीवी या फिल्म स्टार बनने का सपना देखते हैं कि इस इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल है। कभी-कभी आपको एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है। अपने सपनों और जीवन से हार मान लेना कोई समाधान नहीं है। काम मिलना आपके हाथ में नहीं है, लेकिन आपको इसे पाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मुझे पता चला है कि सेजल डिप्रेशन से गुजर रही थी, क्योंकि उसे काम नहीं मिल पा रहा था। मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि आखिरी वक्त में मैं उसके साथ नहीं थी ताकि उसे समझा पाऊंगा कि इस तरह जिंदगी का खत्म करना कोई समाधान नहीं है।'

करीबी दोस्त को मैसेज में बताई थी अपनी परेशानी

करीबी दोस्त को मैसेज में बताई थी अपनी परेशानी

आपको बता दें कि इससे पहले सेजल शर्मा के करीबी दोस्त निर्भय शुक्ला ने बताया था कि वो अपने पिता की खराब तबीयत को लेकर काफी परेशान थीं। निर्भय ने बताया 'अपने पिता की खराब तबीयत को लेकर सेजल पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में थी। अभी पिछले महीने नवंबर की 15 तारीख को मैंने उसे मिलने के लिए मैसेज किया था, इसपर उसने मुझे बताया कि किसी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वो उदयपुर के लिए निकल रही है। जब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि उसके पिता को हार्ट अटैक आया है। सेजल के पिता पिछले काफी समय से बीमार थे और कैंसर से जूझ रहे थे।'

'पिता के हार्ट अटैक की खबर ने सेजल को काफी डरा दिया'

'पिता के हार्ट अटैक की खबर ने सेजल को काफी डरा दिया'

निर्भय शुक्ला ने आगे बताया, 'पिता के हार्ट अटैक की खबर ने सेजल को काफी डरा दिया था। मैं लगातार उससे फोन पर बात करता रहा और उसने बताया कि उसके पिता की हालत सुधर रही है। लेकिन, मुझे सब कुछ ठीक नहीं लग रहा था और इसके बाद मैं अपने काम में बिजी हो गया। अभी कुछ दिन पहले भी मेरी उससे बात हुई थी और हम लोग बहुत जल्द मिलने वाले थे।' सेजल शर्मा मुंबई में मीरा रोड ईस्ट स्थित शिवार गार्डन की रॉयल नेस्ट सोसाइटी में रहतीं थी। वो राजस्थान के उदयपुर की रहने वालीं थी। सेजल 2017 में मुंबई आईं और ऑडिशन देने शुरू किए। 'दिल तो हैप्पी है जी' सेजल शर्मा का पहला टीवी सीरियल था।

ये भी पढ़ें- तो क्या इस निजी वजह से परेशान थीं सेजल शर्मा, दोस्त ने सुसाइड को लेकर किया बड़ा खुलासा

Comments
English summary
Sejal Sharma Had Auditioned Two Days Before Her Death, Reveals Donal Bisht.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X