क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार रेल हादसे की वजह आई सामने, घटना की होगी जांच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में आज सुबह-सुबह बड़ा रेल हादसा सामने आया है जिसमे 7 लोगों की जान चली गई और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। शुरुआती जांच के अनुसार रेल की पटरी टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि हादसे की शुरुआती वजह सीएमएस ए-एलएनजी बरौनी स्टेशन यार्ड के पास पटरी का टूटना है। इस यार्ड में पटरी टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में ट्रेन के 11 कोच पटरी से उतर गए, जबकि 12 कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इन सभी कोच को हाजीपुर भेज दिया गया है।

Accident

ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में अतिरिक्त कोच को जोड़ने के बाद इसे आनंद विहार के लिए रवाना किया जाएगा। घटना की जांच सीआरएस ईस्टर्न रेलवे लतीफ खान करेंगे। घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसपर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआजवा देने का ऐलान किया गया है। साथ सभी लोगों के इलाज का खर्च रेलवे वहन करेगा।

घटना के बाद मौके पर एनडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है, लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। रेलवे की अडिशनल डायरेक्टर जनरल पीआर स्मित वत्स शर्मा ने बताया कि हम राहत और बचाव कार्य पर ध्यान दे रहे हैं। मौके पर रेलवे एक्सिडेंट मेडिकल वैन और डॉक्टरो की टीम पहुंच गई है। साथ ही एनडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।

इसे भी पढ़ें- सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: यूपी-छपरा रेलमार्ग बाधित, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए

Comments
English summary
Seemanchal Express train accident in Bihar prima facie cause revealed of the incident.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X