क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीमांचल एक्सप्रेस हादसा : हादसे की दहला देने वाली कहानी चश्मदीदों की जुबानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत बताई जा रही है तो वहीं दो दर्जन लोग से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में ट्रेन के 11 कोच छतिग्रस्त हुए हैं। यह हादसा सुबह 3.58 पर सहदेई बुजुर्ग में हुआ। रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि, ट्रेन में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है। कई चश्मदीदों ने रेल हादसे की दिल दहला देने वाली कहानी बंया की है।

Seemanchal Express

एक महिला ने बताया कि, लोग नींद में थे उसी दौरान तेज आवाज हुई और हम लोग सीटों से गिर पड़े। हर कोई चिल्ला रहा था। लोग मदद के लिए आवाज लगा रहे थे। चारों ओर अंधेरा छाया हुआ था। कुछ लोग बुरी तरह से घायल पड़े हुए थे। उनके मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। चश्मदीद के मुताबिक उसने खुद कई लोगों को बुरी अवस्था में ट्रेन के अंदर से लोगों द्वारा बाहर निकालते हुए देखा है।

एक चश्मदीद ने बताया कि, अचानक तेज झटके के साथ ट्रेन पलट गई। हर तरफ सामान और पैसेंजर एक-दूसरे के ऊपर गिरे हुए थे। कुछ लोगों के शरीर से खून निकल रहा था। काफी देर कोई मदद नहीं मिली। पास के गांव के लोगों ने शीशे तोड़कर लोगों की बाहर निकाला। हमारे साथ के लोगों को चोटें आई हैं।

Seemanchal Express

इसी बीच रेलमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे हर मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगा। घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे और मामूली चोटों वालों को 50,000 दिए जाने का ऐलान किया गया है। सभी यात्रियों के चिकित्सा का व्यय रेलवे द्वारा वहन किया जाएगा।

घटना के बाद मौके पर NDRF और रेलवे की रिलीफ टीम तुरंत पहुंच कर राहत एवं बचाव दल लोगों को निकालने में जुटी है। सीमांचल एक्सप्रेस का एक जनरल कोच सहित एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतर गई। राहत बचाव कार्य के लिए सोनपुर और बरौनी से ART टीम को रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद बछवाड़ा-हाजीपुर सिंगल लाइन पर परिचालन रद कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन सोनपुर- 06158-221645, हाजीपुर- 06224-272230, बरौनी- 06279-23222।

सहदेई रेल हादसा, समस्तीपुर रेल मंडल के द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, समस्तीपुर रेल मंडल के हेल्पलाइन नंबर है 06274-224061/ 06274-232131 कटिहार रेल मंडल ने सहदेई रेल हादसा को लेकर तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर, कटिहार रेल मंडल के हेल्पलाइन नंबर-
07870559480
09473198029
09473198026
7541806358(बारसोई जंक्शन)

<strong> सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: यूपी-छपरा रूट बंद, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए</strong> सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: यूपी-छपरा रूट बंद, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए

Comments
English summary
Seemanchal Express accident bihar several dead as many coaches go off track
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X