क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया पर छाईं आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन पाने वाली सीमा ढाका, लोगों ने कहा-'नाज है तुम पर'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस वक्त सोशल मीडिया पर महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका (Seema Dhaka) बहुत ज्यादा चर्चित हैं, लोग उन्हें 'रीयल हीरो', 'मर्दानी', 'बहादु'र जैसे बहुत सारे अलंकारों से नवाज रहे हैं, कुछ लोग तो उन्हें 'साक्षात देवी' कह रहे हैं, दरअसल इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है। आपको बता दें कि सीमा ढाका ने मात्र 75 दिन यानी कि ढाई महीने में 76 लापता बच्चों का पता लगाया है, उनके इस अनूठे काम की वजह से उन्हें आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन (out-of-turn promotion) दिया गया है और अब वो हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई (ASI) बन गई हैं। मालूम हो कि ऐसा प्रमोशन पाने वाली सीमा ढाका दिल्ली पुलिस की पहली कर्मचारी हैं।

सोशल मीडिया पर छाई सीमा ढाका, लोगों ने कहा-नाज है तुम पर

Recommended Video

Delhi Police: Woman Cop Seema Dhaka मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन | वनंइडिया हिंदी

इस खबर के सामने आते ही सीमा ढाका, सोशल मीडिया पर छा गईं हैं, लोगों ने उनके लिए बहुत सुंदर कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने उनके लिए लिखा है कि 'सीमा ढाका, आपने कमाल का काम किया है, 'आपके बारे में हर किसी को जानना बहुत जरूरी है', कुछ लोगों ने लिखा है कि 'आप जैसे और पुलिसवालों को होना चाहिए तो हमारे देश की आधी समस्याओं का अंत हो जाएगा।', तो कुछ ने लिखा है कि 'आप कमाल हैं सीमा, आप तो रीयल मर्दानी हैं', तो किसी ने लिखा कि 'पूरे भारत को अपनी इस बहादुर लड़की पर गर्व है, पुलिस महकमे को ऐसे ही लोगों की जरूरत है। '

सोशल मीडिया पर छाई सीमा ढाका, लोगों ने कहा-नाज है तुम पर

गौरतलब है कि इन्सेंटिव स्कीम के तहत सीमा को प्रमोशन दिया गया है, सीमा ढाका ने जिन 76 लापता बच्चों के बारे में पता लगाया है, उसमें 56 बच्चे ऐसे हैं, जिनकी उम्र मात्र 14 साल है यानी कि वो नाबालिग हैं, पाए गए बच्चों में लड़कियों की संख्या बहुत ज्यादा है, उनके प्रमोशन का ऐलान दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने किया।

'आगे भी अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करती रहूंगी'

प्रमोशन पाने के बाद सीमा ढाका ने कहा कि उन्हें इस काम को करने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है लेकिन वो बच्चों को पता लगाकर बहुत ज्यादा खुश हैं,उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब के बच्चों को बचाया है,वो आगे भी अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करती रहूंगी,उन्होंने अपने प्रमोशन के लिए अपने वरिष्ठजनों और अपने परिवार वालों का तहे दिल से शुक्रिया बोला है।

सोशल मीडिया पर छाई सीमा ढाका, लोगों ने कहा-नाज है तुम पर

यह पढ़ें: मिलिए दिल्ली पुलिस की Real 'मर्दानी' सीमा ढाका से, जिन्हें मिला आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन, जानिए क्यों?यह पढ़ें: मिलिए दिल्ली पुलिस की Real 'मर्दानी' सीमा ढाका से, जिन्हें मिला आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन, जानिए क्यों?

English summary
Seema Dhaka, who Found 76 Missing kids, got out of turn promotion,hailed a hero on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X