क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मधु लिमये को देखकर थर-थर कांप उठता था सत्ता पक्ष

समाजवादी आंदोलन के बड़े नेता मधु लिमये की 23वीं पुण्य तिथि पर रेहान फ़ज़ल की विशेष पेशकश.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

साठ और सत्तर के दशक में एक शख़्स ऐसा हुआ करता था, जो कागज़ों का पुलिंदा बगल में दबाए हुए जब संसद में प्रवेश करता था तो ट्रेज़री बेंच पर बैठने वालों की फूंक सरक जाया करती थी कि न जाने आज किसकी शामत आने वाली है.

जी हाँ, ज़िक्र हो रहा है समाजवादी आंदोलन के नेताओं में से एक मधु लिमये का.

बहुत से लोगों को उनसे चिढ़ भी हुआ करती थी. उनको लगता था कि 1979 में उनका बना बनाया खेल मधु लिमये की वजह से बिगड़ गया.

उधर समाजवादियों को भी डर लगा रहता था कि पता नहीं कुर्सी की दौड़ में जीतने के लिए उनकी वक्ती तिकड़मबाज़ियां मधु लिमये को कितनी नागवार गुज़रें.

सुनिए:बब्बर शेर की तरह टूट पड़ते थे मधु लिमये

पेंशन के ख़िलाफ़ थे मधु लिमये

तात्कालिक राजनीतिक स्वार्थ के समय ही सुनाई देने वाली 'अंतरात्मा की आवाज़' के दौर में, मधु लिमये लोकतंत्र, आडंबरहीनता और साफ़ सार्वजनिक जीवन के पहरेदार बन गए थे.

मशहूर समाजवादी चिंतक और मधु लिमये को नज़दीक से जानने वाले रघु ठाकुर बताते हैं, "मधु आजीवन योद्धा रहे. वो 14-15 साल की उम्र में आज़ादी के आंदोलन में जेल चले गए और जब 1944 में विश्व युद्ध ख़त्म हुआ तब छूटे और जब गोवा की मुक्ति का सत्याग्रह शुरू हुआ तो उसमें वो फिर जेल गए और उन्हें बारह साल की सज़ा हुई."

वो बताते हैं, "यही नहीं जब उन पर लाठियाँ चलीं तो मुंबई के अख़बारों में छप गया कि 'मधु लिमये गेले' यानी मधु लिमये का निधन हो गया. बहुत से लोग उनकी पत्नी चंपा लिमये के पास श्रद्धांजलि देने पहुंच गए. इसके अलावा जब देश में आपातकाल लगा तो वो 19 महीनों तक जेल में रहे."

वो कहते हैं कि मधु लिमये की राय थी कि सांसदों को पेंशन नहीं मिलनी चाहिए. वो बताते हैं, "उन्होंने न सिर्फ़ सांसद की पेंशन नहीं ली बल्कि अपनी पत्नी को भी कहा कि उनकी मृत्यु के बाद वो पेंशन के रूप में एक भी पैसा न लें. 1976 में जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान संसद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया तब भी उन्होंने पांच साल पूरे होने पर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया."

जब मोरारजी ने कहा, 'जेपी कोई गांधी हैं क्या'

जनता आंधी जिसके सामने इंदिरा गांधी भी नहीं टिकीं

'आप बड़े कटु लिमये हैं!'

मधु लिमये ने दुनिया को बताया कि संसद में बहस कैसे की जाती है. वो प्रश्न काल और शून्य काल के अनन्य स्वामी हुआ करते थे.

जब भी ज़ीरो आवर होता, सारा सदन सांस रोक कर एकटक देखता था कि मधु लिमये अपने पिटारे से कौन-सा नाग निकालेंगे और किस पर छोड़ देंगे.

मशहूर पत्रकार और एक ज़माने में मधु लिमये के नज़दीकी रहे डॉक्टर वेद प्रताप वैदिक याद करते हैं, "मधुजी ग़ज़ब के इंसान थे. ज़बरदस्त प्रश्न पूछना और मंत्री के उत्तर पर पूरक सवालों की मशीनगन से सरकार को ढेर कर देना मधु लिमये के लिए बाएं हाथ का खेल था."

वो बताते हैं, "होता यूँ था कि डॉक्टर लोहिया प्रधान मल्ल की तरह खम ठोंकते और सारे समाजवादी भूखे शेर की तरह सत्ता पक्ष पर टूट पड़ते और सिर्फ़ आधा दर्जन सांसद बाकी पाँच सौ सदस्यों की बोलती बंद कर देते. मैं तो उनसे मज़ाक में कहा करता था कि आपका नाम मधु लिमये है. लेकिन आप बड़े कटु लिमये हैं!"

जेपी, लोहिया से चाहते क्या हैं ये नेता

लोहिया के शिष्य मुलायम का 'शाही' जन्मदिन

जब रात में भी चला संसद का काम

मधु लिमये को अगर संसदीय नियमों के ज्ञान का चैंपियन कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

उनके एक और साथी और मशहूर समाजवादी नेता लाडलीमोहन निगम ने एक बार एक लेख में एक घटना का ज़िक्र किया था.

"एक बार इंदिरा गांधी ने लोकसभा में बजट पेश किया जो आर्थिक लेखानुदान था. भाषण समाप्त होते ही मधु लिमये ने व्यवस्था का प्रश्न उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर ने सदन को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया."

मधु झल्लाते हुए उनके चैंबर में गए और बोले, 'आज बहुत बड़ा गुनाह हो गया है. आप सारे रिकॉर्ड्स मंगवा कर देखिए. मनी बिल तो पेश ही नहीं किया गया. अगर ऐसा हुआ है तो आज 12 बजे के बाद सरकार का सारा काम रुक जाएगा और सरकार का कोई भी महकमा एक भी पैसा नहीं ख़र्च कर पाएगा.' जब स्पीकर ने सारी प्रोसीडिंग्स मंगवा कर देखी तो पता चला कि धन विधेयक तो वाकई पेश ही नहीं हुआ था. वो घबरा गए क्योंकि सदन तो स्थगित हो चुका था."

तब मधु ने कहा 'ये अब भी पेश हो सकता है. आप तत्काल विरोधी पक्ष के नेताओं को बुलवाएं.' उसी समय रेडियो पर घोषणा करवाई गई कि संसद की तुरंत एक बैठक बुलवाई गई है. जो जहां भी है तुरंत संसद पहुंच जाए. संसद रात में बैठी और इस तरह धन विधेयक पास हुआ.'

उनके किशन जी, मेरे किशन जी, और

भारतीय संसद की वो बुलंद आवाज़

एक उदार पिता थे मधु लिमये

मधु लिमये की भाषा इतनी ग़ज़ब की थी कि जब वो बोलते थे अंग्रेज़ी का एक भी शब्द वो अपनी भाषा में नहीं आने देते थे. संसद में अंग्रेज़ी का इस्तेमाल उन्होंने बहुत कम किया जबकि वो बहुत अच्छी अंग्रेज़ी जानते थे.

वो कहते थे कि अगर मैं देश की जनता की बात कर रहा हूँ तो उसकी ज़ुबान में क्यों न करूँ?

मधु लिमये को शतरंज का खेल बहुत पसंद था. वो और उनके बेटे अनिरुद्ध बड़े चाव से इस खेल को खेलते थे. अनिरुद्ध लिमये बताते हैं, "वो बहुत स्नेही और उदार पिता थे. उन्होंने कभी किसी के साथ कभी कोई ज़बरदस्ती नहीं की. मेरे साथ ही नहीं, उनकी हर छोटे बच्चे से बहुत पटती थी. वो बच्चों के साथ उनके बचपने का ख़्याल रखते हुए भी एक वयस्क की तरह व्यवहार करते थे."

वो कहते हैं, "वो हमसे हर चीज़ पर बात करते थे और बहुत सारे प्रश्न पूछते थे. बचपन की मेरी याद है कि जब मेरी माँ नहीं होती थीं तो वो अक्सर अपने हाथों से मुझे नहलाया करते थे."

कौन थे नेहरू के कट्टर आलोचक

जब नेहरू ने कार्टूनिस्ट से कहा, 'मुझे भी न बख़्शें...'

संगीत की बारीकियां भी समझते थे

मधु लिमये की रुचियों की रेंज बहुत विस्तृत हुआ करती थी. 'महाभारत' पर तो उनको अधिकार-सा था.

संस्कृत भाषा और भारतीय बोलियों के वो बहुत जानकार थे. संगीत और नृत्य की बारीकियों को भी वो बख़ूबी समझते थे.

जानी-मानी नृत्यांगना सोनल मानसिंह उनकी नज़दीकी दोस्त हुआ करती थीं. सोनल बताती हैं, "उस ज़माने में राजनीतिज्ञ इतने नीरस और ग़ैर कलात्मक नहीं होते थे. पहली मुलाकात के बाद मधुजी ने इच्छा ज़ाहिर की कि मैं लोधी गार्डन में टहलने के बाद सुबह नाश्ते के लिए उनके घर आऊं."

वो बताती हैं, "मैं जब पहुंची तो घाघरा और टी शर्ट पहने हुए थी. मुझे देखते ही उन्होंने 'शाकुंतलम' से श्लोक पढ़ना शुरू कर दिया और बोले कि तुम एकदम शकुंतला जैसी लग रही हो. जब भी मैं उन्हें फ़ोन करती तो उनकी पत्नी चंपा फ़ोन उठातीं और हंसते हुए उनसे कहतीं, 'लो तुम्हारी गर्लफ़्रेंड का फ़ोन है.'

"मुझे याद है एक बार मॉर्डन स्कूल में रविशंकर और अली अकबर ख़ाँ का प्रोग्राम था. वो सीधे हवाई अड्डे से कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम शुरू होने के बाद मैंने देखा कि मधुजी थोड़े बेचैन से हो रहे हैं. मैंने उनसे पूछा कि आप इतने अनमने से क्यों हैं तो कहने लगे कि सितार तो मिली हुई नहीं हैं तो कैसे सुनूँ? तब मुझे अहसास हुआ कि संगीत में भी उनका कितना दख़ल है."

गीता चंद्रनः नृत्य और संगीत की साधक

दुनिया भर के नृत्य के मोहक अंदाज़

सोनल मानसिंह के साथ रेहान फ़ज़ल
BBC
सोनल मानसिंह के साथ रेहान फ़ज़ल

फ़िज़ूलखर्ची पसंद नहीं करते थे

सोनल मानसिंह एक और मार्मिक किस्सा सुनाती हैं, "बात उस समय की है जब मैं अपना घर बनवा रही थी. एक दिन मैं उनके घर गई. जब चलने लगी तो उन्होंने एक लिफ़ाफा मेरे हाथ में रख दिया और कहा कि घर जा कर खोलना. घर आकर जब मैंने लिफ़ाफ़ा खोला तो उसमें 5001 रुपये थे. मेरी आँखों में आंसू आ गए."

वो बताती हैं, "मैंने उन्हें फ़ोन किया तो बोले किताब की रायल्टी से ये पैसे आए हैं. ये मेरा छोटा-सा कांट्रीब्यूशन है तुम्हारे घर के बनने में."

वो कहती हैं, "मधुजी की आवाज़ बहुत भारी थी. बिल्कुल ऐसी जैसे कोहरे में चलने वाले शिप के हॉर्न की आवाज़. इसलिए मैं उनकी आवाज़ को फ़ॉग हॉर्न कहा करती थी."

डॉक्टर वैदिक बताते हैं कि उन्होंने मधु लिमये को कभी फ़िज़ूलखर्ची करते नहीं देखा. उनके साथ घर की खिचड़ी और नॉर्थ एवेन्यू की कैंटीन का ढाई रुपए वाला खाना उन्होंने कई बार खाया था.

वो कहते हैं कि उनकी पत्नी पहले हमेशा साधारण तृतीय श्रेणी में और जब तृतीय श्रेणी ख़त्म हुई तो द्वितीय श्रेणी में यात्रा करती थीं. उनके पंडारा रोड के छोटे-से फ़्लैट की छोटी-सी बैठक में अनेक राज्यपाल, अनेक मुख्यमंत्री, अनेक केंद्रीय मंत्री और विख्यात संपादक, पत्रकार और बुद्धिजीवी उन्हें घेरे रहते थे.

मधु लिमये की सादगी का आलम ये था कि उनके घर में न तो फ़्रिज था, न एसी और न ही कूलर. कार भी नहीं थी उनके पास. हमेशा ऑटो या बस से चला करते थे.

चटख गर्मी में कूलर या एयरकंडीशनर की जगह पंखे से निकलती गरम हवा में सोना या खुद चाय, कॉफ़ी या खिचड़ी बनाना न तो उनकी मजबूरी थी और न ही नियति. यह उनकी पसंद थी.

रघु ठाकुर बताते हैं, "एसी उन्होंने कभी लगाया नहीं. जब बाद में वो बीमार पड़े तो हम लोगों ने काफ़ी ज़िद की कि आपके यहाँ एसी लगवा देते हैं. लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुए."

सुरेंद्र मोहन-एक पीढ़ी का अंत

समाजवादी राजनीति की संभावनाएं कितनी बची हैं?

वेद प्रताप वैदिक, रेहान फ़ज़ल के साथ
BBC
वेद प्रताप वैदिक, रेहान फ़ज़ल के साथ

सांसद नहीं रहे तो तुरंत घर खाली किया

रघु ठाकुर बताते हैं, "वो कभी-कभी हमारे स्कूटर की पिछली सीट पर बैठ कर जाया करते थे. इतनी नैतिकता उनमें थी कि जब उनका संसद में पांच साल का समय ख़त्म हो गया तो उन्होंने जेल से ही अपनी पत्नी को पत्र लिखा कि तुरंत दिल्ली जाओ और सरकारी घर खाली कर दो."

"चंपाजी की भी उनमें कितनी निष्ठा थी कि वो मुंबई से दिल्ली पहुंची और वहाँ उन्होंने मकान से सामान निकाल कर सड़क पर रख दिया. उनको ये नहीं पता था कि अब कहाँ जाएं. एक पत्रकार मित्र जो समाजवादी आंदोलन से जुड़े हुए थे, वहाँ से गुज़र रहे थे, उन्होंने उनसे पूछा कि आप यहाँ क्यों खड़ी हैं? जब उन्होंने सारी बात बताई तो वो उन्हें अपने घर ले गए."

बहुत ही पारदर्शी व्यक्तित्व था मधु लिमये का. ईमानदारी उनमें इस हद तक भरी हुई थी जिसकी आज के युग में कल्पना भी नहीं की जा सकती.

वेद प्रताप वैदिक बताते हैं, "एक बार मैं उनके घर में अकेला था. डाकिए ने घंटी बजाकर कहा कि उनका 1000 रुपए का मनीऑर्डर आया है. मैंने दस्तख़त करके वो रुपए ले लिए. शाम को जब वो आए तो वो रुपए मैंने उन्हें दिए. पूछने लगे कि ये कहाँ से आए. मैंने उन्हें मनीऑर्डर की रसीद दिखा दी. पता ये चला कि संसद में मधु लिमये ने चावल के आयात के सिलसिले में जो सवाल किया था उससे एक बड़े भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हुआ था और उसके कारण एक व्यापारी को बहुत लाभ हुआ था और उसने ही कृतज्ञतावश वो रुपए मधुजी को भिजवाए थे."

वो बताते हैं, "रुपए देखते ही मधुजी बोले हम क्या किसी व्यापारी के दलाल हैं? तुरंत ये पैसे उसे वापस भिजवाओ. दूसरे ही दिन मैं खुद पोस्ट ऑफ़िस गया और वो राशि उन सज्जन को वापस भिजवाई."

सईद से भी ख़तरनाक लोगों के इंटरव्यू किए- वैदिक

वैदिक आरएसएस के आदमी हैं- राहुल गांधी

गिरा दी थी मोरारजी देसाई की सरकार

1977 में जब जनता पार्टी बनी तो मोरारजी देसाई ने उन्हें मंत्री बनाने की पेशकश की. लेकिन उन्होंने वो पद स्वीकार नहीं किया.

रघु ठाकुर याद करते हैं, "पहले उनका नाम जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए तय हुआ था. सुबह इसका एलान होना था. लेकिन जब मोरारजी देसाई इसका एलान करने के लिए खड़े हुए तो कुछ लोगों ने उन्हें रोका और जोड़-तोड़ करके उन्हें अध्यक्ष नहीं बनने दिया गया."

वो बताते हैं, "उसके बाद उनसे कहा गया कि आप विदेश मंत्री बन जाइए. लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. तब उनसे कहा गया कि आप अपने स्थान पर किसी को नामज़द करिए. तब उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक समाजवादी नेता पुरुषोत्तम कौशिक का नाम सुझाया. इस तरह कौशिक को मोरारजी मंत्रिमंडल में जगह मिली."

1979 में मधु लिमये ने जनता पार्टी में दोहरी सदस्यता का मुद्दा ज़ोरशोर से उठाया जिसकी वजह से जनता पार्टी में विभाजन हुआ और मोरारजी देसाई की सरकार गिर गई.

रघु ठाकुर बताते हैं, "मैं तो मानता हूँ कि अगर मधु लिमये जनता पार्टी के अध्यक्ष हो जाते तो जनता पार्टी कभी टूटती ही नहीं. मधु लिमये टूट नहीं चाहते थे, लेकिन वो वैचारिक राजनीति की स्पष्टता के पक्षधर भी थे."

वो कहते हैं, "मधु लिमये राजनीति में धर्म के इस्तेमाल के पक्ष में नहीं थे, इसलिए उन्होंने दोहरी सदस्यता का सवाल उठाया. सांप्रदायिकता का विरोध करने वाला उनके जैसा नेता मैंने कभी नहीं देखा."

रामनाथ गोयनका ने लिया था इंदिरा गांधी से लोहा

ट्रंप सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति, पर मोरारजी थे 81

"जब जनता पार्टी बन रही थी तो ये सवाल उठा था कि जनता पार्टी में शामिल होने वाले जनसंघ घटक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बीच क्या संबंध हो. तब संघ ने कहा था कि जनसंघ और उनमें कोई संबंध नहीं है. लेकिन बाद में ये बात ग़लत साबित हुई. जब जनसंघ के लोगों को काफ़ी सीटें मिल गईं तो उन्होंने पहले लिए गए फ़ैसले को पलट दिया."

रघु ठाकुर के अनुसार "पार्टी बनाना कुछ लोगों की मजबूरी थी और पार्टी तोड़ना कुछ लोगों का षडयंत्र था, लेकिन उसका दोष उन्होंने मधु लिमये पर लगा दिया. मधु लिमये का इस टूट से कोई संबंध नहीं था."

"मधु लिमये को इस लिए निशाना बनाया गया क्योंकि उनकी प्रतिभा और उनकी बेबाकी से व्यवस्था के बहुत से लोगों को भय था."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Seeing Madhu Limaye there was a tremendous shaking of power
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X