क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIRAL VIDEO: क्या होती है अजान, बेटी के मासूम सवाल का एक्टर ने कुछ ऐसे दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है, लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अता कर रहे हैं, इसी बीच टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बेहद ही क्यूट वीडियो अपलोड किया है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, दरअसल, इस वीडियो में करणवीर बोहरा की बेटियों ने उनसे पूछा है कि ये अजान क्या होती है?

Recommended Video

Karanvir Bohra shares Heart Touching Video Message on Social Media, Video goes Viral |वनइंडिया हिंदी
जब बेटी ने पूछा-क्या होती है अजान?

जब बेटी ने पूछा-क्या होती है अजान?

अपना वीडियो शेयर करते हुए टीवी एक्टर ने कहा कि जब पहली बार मेरी बेटियों ने अजान सुनी तो मुझसे उन्होंने पूछा कि पापा,अजान क्या होती है, तब मैंने अपनी दोनों बेटियों को बताया कि अजान एक तरह की प्रार्थना है,जिसे दिन में 5 बार किया जाता है, इसके बाद उन्होंने अपनी बेटियों से सबको रमजान की मुबारकबाद देने के लिए कहा। करणवीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है, इसे अभी तक 11,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, तो वहीं 2,800 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है, लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।

यह पढ़ें: Lockdown में मैली गंगा हो गई एकदम साफ, Viral Video देख दीया मिर्जा ने कही दिल की बातयह पढ़ें: Lockdown में मैली गंगा हो गई एकदम साफ, Viral Video देख दीया मिर्जा ने कही दिल की बात

'वो लॉकडाउन के दौरान घर में अपनी पत्नी का हाथ बटाएं'

गौरतलब है कि करणवीर बोहरा टीवी के जाने माने सितारे हैं, वे कई लोकप्रिय टीवी शोज में नजर आ चुके हैं, करणवीर बोहरा ने 'बिग बॉस 12' में भी पार्टिसिपेट किया था,उन्होंने कुछ दिन पहले एक फनी फोटो शेयर करके सारे पतियों से अपील की थी कि वो लॉकडाउन के दौरान घर में अपनी पत्नी का हाथ बटाएं।

'अच्छा होगा अगर आदमी लोग घर में महिलाओं की मदद करें'

करणवीर ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे झाड़ू पकड़े खड़े थे, इस पोस्ट के साथ करणवीर ने लोगों से अपील की थी कि वे क्वारनटीन पीरियड में घर पर रहकर काम में अपनी पत्नी का हाथ बटाएं, करणवीर ने लिखा था कि उदाहरण पेश करते हुए घर की सफाई कर रहा हूं, बच्चियों को खाना खिला रहा हूं, जब पत्नी घर के दूसरों काम को करती है तो मैं उसकी मदद करता हूं, बड़ा आनंद आता है, आप भी कीजिए।

इस्‍लाम में रमजान या रमदान को बेहद पवित्र माना जाता है

गौरतलब है कि 'रमजान' के पाक महीने की शुरूआत हो चुकी है, इस्लामिक कैलेंडर का यह महीना त्याग, सेवा, समर्पण और भक्ति का मानक है, इस्‍लाम में 'रमजान' या 'रमदान' को बेहद पवित्र माना जाता है, यह इस्‍लामी कैलेंडर का नवां महीना है, 'रमजान' को कुरान के जश्न का भी मौका माना जाता है।

'रमजान' के महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं...

'रमजान' के महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं...

इस दौरान सभी इस्लामिक लोग रोजा रखते हैं, दरअसल दुनियाभर के मुस्लिमों के लिए 'रमजान'का महीना इबादतों भरा होता है, मान्यता है कि 'रमजान' के महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और जो रोजे रखता हैं उसे ही जन्नत नसीब होती है, यह महीना प्रेम और अपने ऊपर संयम रखने का मानक है इसलिए कहा गया है कि हर मुसलमान को 'रोजा' जरूर रखना चाहिए।

यह पढ़ें: Covid 19: लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ हैं कनिका कपूर, फोटो शेयर करके दिया हेल्थ अपडेटयह पढ़ें: Covid 19: लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ हैं कनिका कपूर, फोटो शेयर करके दिया हेल्थ अपडेट

English summary
A recent tweet by actor Karanvir Bohra is winning people over and for all the right reasons. The tweet details his reply to his kids asking about azaan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X