क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सामने आई IAF के दूसरे राफेल RB-002 की पहली फोटो, उड़ान भरते इस जेट को आपने देखा क्‍या

Google Oneindia News

Recommended Video

Rafale RB-002 की First Photo release , उड़ान भरते इस jet को आपने देखा क्‍या | वनइंडिया हिंदी

पेरिस। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में शामिल होने वाले फ्रेंच फाइटर जेट राफेल की दूसरी फोटोग्राफ भी सामने आ गई है। जेट का निर्माण करने वाली कंपनी डसॉल्‍ट एविएशन ने RB-002 की दूसरी फोटो रिलीज कर दी है। इस फोटो में राफेल हवा में देखा जा सकता है। कंपनी की तरफ से दूसरे राफेल की एक नहीं बल्कि पांच फोटोग्राफ्स जारी की गई हैं। आपको बता दें कि आठ अक्‍टूबर को जब 87वां इंडियन एयरफोर्स डे था तो उस मौके पर भारत को पहला राफेल आधिकारिक तौर पर सौंपा गया है।

rafale-jet.jpg

क्‍या है राफेल में RB का मतलब

पहले राफेल जेट का टेल नंबर RB-001 है। RB राफेल पर आईएएफ चीफ, चीफ एयरमार्शल आरकेएस भदौरिया को सम्‍मानित करते हुए लिखा गया है। आईएएफ चीफ ने करीब 60,000 करोड़ की इस डील में अहम रोल अदा किया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरे और आईएएफ डे के मौके पर शस्‍त्र पूजा के साथ इस जेट को स्‍वीकार किया। अगले वर्ष मई में चार राफेल का पहला बैच भारत आएगा और बाकी के जेट्स सितंबर 2022 तक देश में आ जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के बोर्डयूक्‍स के करीब मेरिग्‍नैक में राफेल की डिलीवरी ली थी। उनके साथ सीनियर एयरफोर्स और डिफेंस ऑफिसर्स की टीम भी पेरिस में थी।

24 पायलट्स को मिलेगी तीन बैच में ट्रेनिंग

भारत के लिए तैयार राफेल को इसकी जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए खास उपकरणों से लैस किया गया है। इस फाइटर जेट्स में भारतीय पायलट के एक ग्रुप को पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब मई में तीन बैच के तहत 24 पायलट्स को फिर से ट्रेनिंग दी जाएगी। राफेल की पहली कॉम्‍बेट यूनिट वही गोल्‍डन एरो स्‍क्‍वाड्रन होगी जिसे सन् 1999 में कारगिल की जंग के समय आईएएफ के पूर्व चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने कमांड किया था।वहीं इस एयरक्राफ्ट की दूसरी स्‍क्‍वाड्रन पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में होगी । यहां पर राफेल की स्‍क्‍वाड्रन को चीन से सटे बॉर्डर को ध्‍यान में रखते हुए रखा जाएगा। आईएएफ की 17 स्‍क्‍वाड्रन ने कारगिल की जंग के समय मिग-21 को ऑपरेट किया था और इसके पास उस समय की नंबर प्‍लेट भी है।

Comments
English summary
First photo of second airborne RB002, Rafale jet for Indian Air Force (IAF).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X