क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभिषेक बच्चन को यूजर ने बोला- 'Jobless', जानिए एक्टर ने क्या दिया जवाब?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बुधवार को केंद्र सरकार ने 'अनलॉक- 5' की गाइडलाइंस जारी कीं, जिसमें कहा गया है कि 15 सितंबर से सिनेमा हॉल खुलेंगे, यह खबर सुनकर सिनेमा प्रेमियों के साथ-साथ खुद एक्टर्स भी काफी खुश हो रहे हैं और इसी जोश में जूनियर B यानी कि अभिषेक बच्चन ने भी एक ट्वीट किया, जिस पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन अभिषेक ने बड़ी ही शालीनता के साथ ट्रोलर्स की बोलती ही बंद कर दी, जिसके बाद अभिषेक इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं और लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

Recommended Video

Abhishek Bachchan: Actor को Troll करने में फेल हुए Trollers, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब । वनइंडिया हिंदी
'क्या फिर भी आप जॉबलेस नहीं रहने वाले'

'क्या फिर भी आप जॉबलेस नहीं रहने वाले'

दरअसल अभिषेक ने ट्वीट किया था कि इस हफ्ते की सबसे अच्छी खबर, उसके बाद उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट का लिंक शेयर किया, जिसमें 'अनलॉक- 5' की गाइडलाइंस की बात है। जिस पर एक यूजर ने अभिषेक पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या फिर भी आप जॉबलेस नहीं रहने वाले?

यह पढ़ें: अमिताभ बच्चन का ऑर्गन डोनर बनने का ऐलान, यूजर्स बोले-'आपको तो Hepatitis B था'यह पढ़ें: अमिताभ बच्चन का ऑर्गन डोनर बनने का ऐलान, यूजर्स बोले-'आपको तो Hepatitis B था'

अभिषेक के जवाब से ट्रोलर्स की बोती बंद

अभिषेक के जवाब से ट्रोलर्स की बोती बंद

जिस पर भड़कने के बजाय अभिषेक ने बड़ी ही शालिनता से जवाब देते हुए कहा कि 'दुख की बात ये है कि ये आपके (ऑडियंस) के हाथ में है,अगर आप हमारा काम पसंद नहीं करते हैं तो हमें अगला काम नहीं मिलेगा, हम अपनी पूरी क्षमता से बेहतरीन काम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सब अच्छा हो।' जिसके बाद यूजर के पास कुछ नहीं था कहने को, लेकिन अभिषेक के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

पहले भी अभिषेक हुए हैं सोशल मीडिया पर ट्रोल

पहले भी अभिषेक हुए हैं सोशल मीडिया पर ट्रोल

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब अभिषेक को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश हुई है, इससे पहले भी अभिषेक कई बार लोगों का निशाना बन चुके हैं, इससे पहले ट्विटर पर एक यूजर्स ने अभिषेक बच्चन को लेकर लिखा था कि, वे अपने परिवार के कारण फेमस हैं ना कि, अपने अभिनय कौशल की वजह से। यहीं ट्रोलर ने अभिषेक और एक्ट्रेस प्राची देसाई के ट्विटर फॉलोवर्स को लेकर भी निशाना साधा था।

'आउटसाइडर बनाम नेपोटिज्म'

'आउटसाइडर बनाम नेपोटिज्म'

ट्विटर पर अक्षित सिंघल नाम के एक शख्स ने अभिषेक बच्चन को टैग कर लिखा कि, आउटसाइडर बनाम नेपोटिज्म...प्राची देसाई के 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं.. अभिषेक बच्चन के 15.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। और आप लोग बॉलीवुड से अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं। मतलब कैसे? अब समय आ गया है कि, हमें टेलेंट की सराहना और समर्थन करना शुरू कर देना चाहिए न कि नेपोटिज्म और चेहरों का। यूजर्स ने अपने ट्वीट में कंगना रनौत , अनर्व गोस्वामी और पीएमओ को टैग किया था।

'अभिषेक ने यूजर को दिया था सॉलिड जवाब'

'अभिषेक ने यूजर को दिया था सॉलिड जवाब'

जिस पर अभिषेक ने जवाब दिया था कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके सोशल मीडिया पर जितने भी फॉलोवर्स हैं, वह किसी भी तरह से स्वीकृति या लोकप्रियता या प्रतिभा का बैरोमीटर नहीं है। मेरी दोस्त प्राची देसाई एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और उन्हें समर्थन करने के लिए सोशल मीडिया की आवश्यकता नहीं है। उनका काम खुद बोलता है।

यह पढ़ें: KBC 12 में पूछे गए कोरोना और सुशांत से जुड़े सवाल, एमपी की आरती ने जीते 6 लाख 40 हजारयह पढ़ें: KBC 12 में पूछे गए कोरोना और सुशांत से जुड़े सवाल, एमपी की आरती ने जीते 6 लाख 40 हजार

Comments
English summary
Abhishek Bachchan replies to troll who says ‘you are still gonna be jobless’ after theatres reopen: ‘That is in audience’s hands.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X