क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकी हमले की खुफिया चेतावनी के बाद दिल्ली CRPF कैंपों की सुरक्षा बढ़ाई गई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आंतकी अक्सर सुरक्षा बलों को निशाने की ताक में बैठे रहते हैं, लेकिन एक ताजा खुफिया एलर्ट जारी करते हुए दावा किया गया है कि आतंकी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दिल्ली कैंपों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी एक एलर्ट में कहा गया है कि विभिन्न समूहों के आतंकवादी और असामाजिक तत्व दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं।

terror

यही कारण है कि सीआरपीएफ ने राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ उत्तरी क्षेत्र में अपनी सभी इकाइयों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को बढ़ाने और ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती के लिए कह दिया है। वहीं, यूनिट प्रमुखों को अपने शिविरों की 24 घंटे सुरक्षा रखने और मुख्यालय को विवरण भेजने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा सीआरपीएफ को सभी संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त गार्ड की तुरंत तैनाती को कहा गया है।

terror

जैश सरगना मसूद अजहर के रिश्‍तेदार इस्‍माइल लंबू ने बनाई थी पुलवामा को दहलाने की साजिशजैश सरगना मसूद अजहर के रिश्‍तेदार इस्‍माइल लंबू ने बनाई थी पुलवामा को दहलाने की साजिश

गौरतलब है राजधानी दिल्ली में लगभग सभी स्थानों पर तैनात CRPF के सैनिक तैनात किए हैं, जिनमें स्टेटिक गार्ड / महत्वपूर्ण स्थापना / शिविर सुरक्षा तैनाती शामिल हैं, इसलिए सभी सैनिकों को सुरक्षा ड्रिल, आचरण / व्यवहार, भूमिका/ स्टेटिक गार्ड का महत्व और आकस्मिक स्थिति में प्रतिक्रिया के बारे में सभी शेयरहोल्डरों आदि के साथ आवश्यक समन्वय जानकारी दी जाती है।

24 घंटे में BSF में 21 और CRPF में 6 कोरोना वायरस के नए मामले आए सामने24 घंटे में BSF में 21 और CRPF में 6 कोरोना वायरस के नए मामले आए सामने

Recommended Video

Jammu Kashmir : Awantipora में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर | वनइंडिया हिंदी
खुफिया एजेंसियों और पुलिस के साथ करीबी संपर्क बनाने का निर्देश

खुफिया एजेंसियों और पुलिस के साथ करीबी संपर्क बनाने का निर्देश

ताजा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देते हुए एक सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि सभी इकाइयों के नियंत्रण कक्ष / सिग्नल सेंटर को उपयुक्त तरीके से संचालित किया जाना चाहिए और पर्याप्त जवानों को गार्ड प्रतिष्ठानों पर तैनात किया जाना चाहिए। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जिम्मेदारी के क्षेत्रों में खुफिया एजेंसियों और सिविल पुलिस के साथ एक करीबी संपर्क बनाए रखा जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त समय पर इनपुट को प्राप्त करने के लिए अपने स्रोतों को सक्रिय करने और उपयुक्त एहतियाती और निवारक उपाय किए जाने चाहिए।

पुलवामा में कार बम हमला नाकाम होने के बाद आया है नया एलर्ट

पुलवामा में कार बम हमला नाकाम होने के बाद आया है नया एलर्ट

दिल्ली सीआरपीएफ कैंप के लिए आया ताजा एलर्ट जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बलों द्वारा कार बम हमले को नाकाम करने के बाद आया है, जो सुरक्षा एजेंसियों का मानना ​​है कि सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया था। आंतकियों द्वारा पिछले साल फरवरी में किए गए एक ऐसे ही हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान मारे गए थे।

CRPF कैंप के बाहर और अंदर तैनात सैनिकों को किया गया अतिरिक्त सतर्क

CRPF कैंप के बाहर और अंदर तैनात सैनिकों को किया गया अतिरिक्त सतर्क

बताया जाता है सीआरपीएफ ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शिविर क्षेत्र के बाहर और अंदर तैनात सैनिकों को अतिरिक्त सतर्क और सतर्क रहने के लिए ब्रीफ किया है। साथ ही, कहा गया है कि शिविर के बाहर और अंदर सभी क्षेत्रों को निरंतर निगरानी में रखा जाना चाहिए।

Comments
English summary
In Jammu and Kashmir, terrorists are often on the lookout for targeting security forces, but a fresh intelligence alert has been claimed that the terrorists are now planning to attack the Central Reserve Police Force (CRPF) Delhi camps. . An alert issued by intelligence agencies said that terrorist and anti-social elements of various groups are planning a terrorist attack in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X