क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उरी अटैक के 2 दिन बाद दिल्‍ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उरी अटैक के ठीक 2 दिन बाद अब राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। मंगलवार की सुबह एक शख्स एयरपोर्ट की दीवार लांघकर रनवे एरिया में घुस गया। उसके हाथ में एक बैग था और तकरीबन आधे घंटे तक उसके बारे में किसी को पता ही नहीं लगा।

IGI airport security lapse

LIVE : भारत न्यूजीलैंड पहला टेस्ट दूसरा दिन

आधे घंटे की मशक्‍कत करनी पड़ी

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सुरक्षाबल के जवान संभालते हैं। वे वॉचटॉवर से एयरपोर्ट पर नजर रखते हैं। वहां लगे पीआईडीएस यानी पेरी​मीटर इंट्रूशन डिटेक्श सिस्टम ने जैसे ही किसी शख्स के दखल को डिटेक्ट किया तो अलार्म बजा उठा। 19 और 20 नंबर टॉवर पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान तुरंत चौकन्ने हो गए और उन्होंने आंधे घंटे की मशक्कत के बाद घुसने वाले शख्स को धर दबोचा।

दिल्ली पुलिस ने जब मामले जांच की तो पता ​चला कि यह शख्स मध्य प्रदेश के सागर जिले का है और इसका नाम संग्राम सिंह है। हालांकि, जांच में उसके संदिग्ध होने का प्रमाण नहीं मिला।

पाकिस्‍तान का नाम सुनते ही भड़क उठे कपिल देव, जानिए क्‍यों

बजा अलार्म तो हुए अलर्ट

आईजीआई एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकार ने बताया कि मंगलवार की सुबह तकरीबन 8 बजे यह आदमी एयरपोर्ट परिसर में घुसा। डिटेक्शन सिस्टम ने अलार्म बजाया तो सभी सिक्योरिटी टीमें अलर्ट हो गईं। सवेरे साढ़े 9 बजे के पास उसे गेट नंबर 10 के पास पकड़ा गया।

सीसीटीवी फुटेज में निकला सही

पुलिस ने संग्राम को आईपीसी की धारा 447 के तहत हिरासत में लिया। उसके पूरे बैकग्राउंड की जांच हुई। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उसकी जांच की। उसने बताया कि वह एयरपोर्ट परिसर में तकरीबन आधे घंंटे तक रहा। दिल्‍ली पुलिस को सौंपने से पहले सीआईएसएफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसकी बात सही निकली।

ट्रेन लेने जा रहा था शख्‍स

संग्राम ने पुलिस को बताया कि वह मध्‍य प्रदेश में ट्रेन लेने जा रहा था। लेकिन उसने इसके लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट की दीवार क्‍यों लांघी, यह साफ नहीं हो पाया। सीआईएसफ के एक अधिकारी ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना। इस मामले की जांंच हो रही है।

जानिए क्‍या है पीआईडीएस सिस्‍टम

पीआईडीएस सिस्‍टम एक मल्‍टी लेयर सिक्‍योरिटी सिस्‍टम है जो कि यहां लगा है। इसमें 200सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो कि हल्‍का सा भी मूवमेंट ट्रेस करते हैं। इस सिस्‍टम में रडार, 35 वॉचटॉवर और पैट्रोलिंग ट्रैक भी है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की 25 किलोमीटर बाउंड्री में भी यह फिट है।

Comments
English summary
security lapse in delhi igi airport after two days of uri attack, man scales the perimeter of boundary wall and reaches at runway.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X