क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बढ़ाई गई ताज महल की सुरक्षा, शिवसेना ने दी थी मकबरे के भीतर आरती की धमकी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला प्रशासन अर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के कहने पर ताज महल की सुरक्षा मजबूत करने के लिए राजी हो गया है। ये फैसला शिवसेना द्वारा सावन के महीने में हर सोमवार को ताज महल में आरती कराने की धमकी के बाद लिया गया है।

Security increased at Taj Mahal after Shiv Sena threatens to hold puja

अर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा लिखे गए खत में कहा गया कि प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के प्रावधानों के तहत संरक्षित स्मारक में किसी भी प्रकार की धार्मिक प्रथा और नई परंपरा की शुरुआत अधिनियम के नियमों के खिलाफ है। बता दें कि आगरा में शिवसेना के अध्यक्ष वीनू लवानिया ने 17 जुलाई के जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी कि हिम्मत है तो पुलिस उन्हों ताज महल के भीतर आरती पूजा करने से रोक कर दिखाई। वीनू लवानिया ने कहा था कि ताजमहल कोई मकबरा नहीं बल्कि तेजो महालय है, जो भगवान शिव का मंदिर है। हम 'सावन' के हर सोमवार को तेजो महालय में आरती करेंगे।

आगरा सर्कल के एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् वसंत स्वर्णकार ने कहा कि ताजमहल में कभी भी कोई 'आरती' या 'पूजा' नहीं की गई है। हमने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वे ताज महल के बाहर सुरक्षा इंतजामों को बेहतर करें। जिले के एडीएम के पी सिंह ने कहा कि शहर में किसी क भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। एएसआई के आग्रह के अनुसार ताज महल के बाहर सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए जाएंगे।

बता दें कि बीते साल राइट विंग की कुछ महिलाओं ने ताजमहल के भीतर मस्जिद में पूजा की था। वे ये साबित करना चाहती थीं कि ये इमारत असल में एक शिव मंदिर है। इसके अलावा 2008 में शिव सेना के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने ताजमहल में घुसकर, हाथ जोड़कर परिक्रमा का धार्मिक अनुष्ठान किया था, और जब पुलिस ने उन्हें उकसाया और चुनौती दी, तो वे हाथापाई पर उतारू हो गए, नतीजा हुआ कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- ताजमहल के दीदार में लगी वक्त की पाबंदी, तीन घंटे से ज्यादा रुके तो देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

Comments
English summary
Security increased at Taj Mahal after Shiv Sena threatens to hold puja
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X