
J&K: सोपोर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, लश्कर गैंग का एक पाकिस्तानी आतंकी ढ़ेर
नई दिल्ली, 06 जून। जम्मू कश्मीर को सोपोर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। मारा गया आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा है। आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान 2 एफटी और एक स्थानीय आतंकी सुरक्षबलों की घेराबंदी से भाग निकला। इलाके की घेराबंदी कर सर्ज अभियान चलाया जा रहा है।

आतंकियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया आतंकी पाकिस्तानी बताया जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में 2 एफटी और एक स्थानीय नागरिक घेराबंदी से बाहर निकल गए। जिनकी तलाश की जा रही है।
आतंकियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया आतंकी पाकिस्तानी बताया जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में 2 एफटी और एक स्थानीय नागरिक घेराबंदी से बाहर निकल गए। जिनकी तलाश की जा रही है। यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में हुई।
'गुजरात बदलाव मांग रहा है', मेहसाणा की तिरंगा यात्रा में सीएम अरविंद केजरीवाल
घाटी में आतंकियों पर पिछले दिनों कड़ी कार्रवाई की गई। जिनमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया। यह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर निसार खांडे के मारे जाने के दो दिन बाद हुई।