क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेक्शन 375: एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने भारत में महिलाओं की स्थिति पर दिया ये बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा और अक्षय खन्ना की फिल्म 'सेक्शन 375' 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में ऋचा चड्डा एक रेप पीड़िता की वकील की भूमिका निभा रही हैं। अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में आरोपी फिल्म निर्देशक के वकील की भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच, अपनी फिल्म के रिलीज से ठीक पहले ऋचा चड्डा ने भारत में महिलाओं की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ऋचा चड्डा बोलीं- भारत में सेफ नहीं हैं महिलाएं

ऋचा चड्डा बोलीं- भारत में सेफ नहीं हैं महिलाएं

ऋचा चड्डा का कहना है कि भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, उन्होंने इसके लिए देश की सरकार और समाज दोनों स्तर पर सुधार को जरूरी बताया है। ऋचा ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि यह छिपाने में कोई देशभक्ति नहीं है कि भारत में महिलाएं असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले में भारत काफी आगे है, यहां तक की गर्भ में भी।

ये भी पढ़ें: 'आजम खान के नाम पर अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में दंगा भड़काना चाहते हैं'ये भी पढ़ें: 'आजम खान के नाम पर अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में दंगा भड़काना चाहते हैं'

महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले को उठाया

महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले को उठाया

इस एक्ट्रेस ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के कई मामले सामने आते हैं, जननांग विकृति काफी अधिक है, इसके अलावा दहेज के मामले और एसिड हमले काफी देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी महिलाओं के खिलाफ हिंसक अपराध हैं। ऐसे में क्या इस आधार पर आप इसे सुरक्षित स्थान कह सकते हैं? उन्होंने कहा कि जो लोग भारत को महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित बता रहे हैं, वे पुरुष हैं।

समाज और सरकार दोनों स्तर पर सुधार की जरूरत- एक्ट्रेस

समाज और सरकार दोनों स्तर पर सुधार की जरूरत- एक्ट्रेस

ऋचा चड्डा का मानना है कि कानून को लागू करने और महिलाओं को पुलिस में शिकायत करने के लिए प्रेरित करने से यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामलों को कम करने में मदद मिलेगी। इस एक्ट्रेस ने कहा कि सरकार और समाज दोनों स्तर पर इसमें सुधार की जरूरत है, इसमें सामाजिक स्तर पर सुधार की जरूरत है। यौन उत्पीड़न के मामलों को बिल्कुल बर्दाश्त ना करने की नीति होनी चाहिए। ऋचा ने कहा कि कानून मजबूत है लेकिन उसे लागू करना एक अलग बहस का मुद्दा है।

English summary
section 375: richa chadda says women are not safe in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X