क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सामने आया नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पत्नी का पत्र, हुए कई खुलासे

Google Oneindia News

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े 64 फाइलों के दस्तावेज के सामने आने से कई राज एक के बाद एक खुलने लगे हैं। इन दस्तावेजों में नेताजी की पत्नी एमिली का रहस्यमयी पत्र भी सामने आया है।

पढ़ें- नेताजी के आजाद हिंद फौज के खजाने की लूट में शामिल थे नेहरू!


फाइलों में नेताजी की ऑस्ट्रेलियाई मूल की पत्नी एमिली शेंकल की बातचीत सामने आयी है। 1945 में लिखे पत्र में एमिली ने लिखा है कि हालांकि नेताजी की मौत की खबर आयी है लेकिन उन्हें इस बात का भरोसा है वह वापस आयेंगे।

फाइलों में जो पत्र सामने आया है उसमें एमिली ने नेताजी के परिवार को 1945 में नेताजी की मौत की खबर के बाद पत्र लिखे थे। इन पत्रों में एमिली अपने पति नेताजी और बेटी अनिता पाख का जिक्र करती थी।

नेताजी का विवाह कानूनी नहीं था

एमिली का विवाह 1942 में हुआ था, 29 अक्टूबर 1942 में नेताजी की एक बेटी हुई थी जिसका नाम अनीता रखा गया था। हालांकि दोनों ने विवाह किया था लेकिन जर्मनी में दोनों का विवाह रजिस्टर नहीं हो सका क्यों कि उस वक्त जर्मनी में किसी विदेशी से विवाह पर पाबंदी थी। नेताजी की पत्नी ने लिखा है कि उनका विवाह हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था।

आईबी ने पत्र को किया था अपने कब्जे में

जिन पत्रों में एमिली ने नेताजी का जिक्र किया था वो इंटेलिजेंस ब्यूरो के हाथ लग गयी थी जिसे उसने अपने कब्जे में ले लिया था। पत्रों मे यह भी बात सामने आयी है कि नेताजी वियना अपने परिवार से मिलने जाना चाहते थे।
1948 में नेताजी के भाई शरतचंद बोस वियना गये थे और उन्होंने एमिली और बेटी अनीता से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दोनों को ही भरोसा था कि नेताजी जरूर वापस आयेंगे।

Comments
English summary
Secret files of Netaji reveals her wife was confidence that Netaji was alive. Letter of Netaji wife scomes out after West Bengal government made the secret files public.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X