क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश की कौन सी सीटें करेंगी फ़ैसला

उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है क्योंकि 2014 में ऐसी कई सीटें थीं जहां इन दोनों पार्टियों के कुल वोट जीतने वाले उम्मीदवार से ज़्यादा थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अखिलेश यादव और मायावती
Getty Images
अखिलेश यादव और मायावती

उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है क्योंकि 2014 में ऐसी कई सीटें थीं जहां इन दोनों पार्टियों के कुल वोट जीतने वाले उम्मीदवार से ज़्यादा थे.

जानते हैं वे कौनसी सीटें हैं जिन पर इन चुनाव में लोगों की नज़रें लगी होंगी.

उत्तर प्रदेश

वाराणसी

ये सीट पिछले कुछ लोकसभा चुनाव से बीजेपी की झोली में आती रही है. 1991 में पहली बार भाजपा के शिरीष चंद्र दीक्षित 41 फीसदी वोटों के साथ यहां से जीते थे. उसके बाद अगले तीन लोकसभा चुनाव में भी शंकर प्रसाद जायसवाल बड़े अंतर से जीतते रहे हैं. लेकिन एक बार 2004 में कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा ने शंकर प्रसाद जायसवाल को हरा दिया था.

फिर 2009 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी यहां से सांसद तो बने लेकिन 17,000 के बहुत ही कम वोटों के अंतर से.

2014 में मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां से चुनाव लड़ा और पाँच लाख से भी ज़्यादा वोट हासिल किए. सपा, बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के कुल वोट दो लाख भी नहीं थे.

इन चुनाव में दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए वाराणसी से खड़े हुए थे और दूसरे स्थान पर रहे थे. इस बार उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वे वाराणसी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

इस क्षेत्र में लगभग ढाई लाख ब्राह्मण और डेढ़ लाख भूमिहार वोटर हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे बीजेपी को वोट करते हैं. वहीं अपना दल भी भाजपा के साथ गठबंधन में है तो तकरीबन डेढ़ लाख कुर्मियों के वोट की उम्मीद भी भाजपा करती है. दूसरी तरफ़ कांग्रेस को सपा-बसपा के गठबंधन से दूर रखा गया है तो यहां तीन लाख मुसलमान और यादव वोटरों के वोट बंट सकते हैं.

एक बार फिर नरेंद्र मोदी यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

रामपुर

आज़म ख़ान
Getty Images
आज़म ख़ान

इस सीट पर 50 फ़ीसदी से ज़्यादा मुसलमान वोटर हैं. यूं तो ये क्षेत्र सपा के नेता आज़म ख़ान का गढ़ माना जाता है लेकिन 2014 में भाजपा के नेपाल सिंह यहां से सांसद बने. इस बार सपा ने आज़म ख़ान को यहां से टिकट दी है. मुक़ाबला दिलचस्प है क्योंकि जया प्रदा इस बार बीजेपी की टिकट से यहां चुनाव लड़ेंगी. 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी की तरफ़ से जयाप्रदा यहां से सांसद चुनी गईं थीं.

1952 में यहां से कांग्रेस नेता डॉक्टर अबुल कलाम आज़ाद ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर ज़्यादातर कांग्रेस का ही दबदबा रहा था. कांग्रेस के जुल्फ़िकार अली खान ने लगातार यहां से तीन बार चुनाव जीता और कुल पाँच बार सांसद रहे.

इस लोकसभा क्षेत्र में कुल पाँच विधानसभा सीटें आती हैं - चमरौआ, सुआर, रामपुर, मिलक और बिलासपुर. 2017 विधानसभा चुनावों में यहां बिलासपुर और मिलक सीट पर बीजेपी जीती और बाकी तीन पर समाजवादी पार्टी.

इस समीकरण के मद्देनज़र इस बार इस लोकसभा सीट पर सपा-बसपा गठबंधन के लिए अच्छा मौका हो सकता है.

नगीना

कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार मायावती इस लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी लेकिन उन्होंने चुनाव ना लड़ने का कहकर सभी को चौंका दिया.

फिलहाल, बसपा का कोई भी सांसद लोकसभा में नहीं है. इस बार बसपा ने गिरीश चंद्र को यहां से मैदान में उतारा है. बसपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध भी किया था. गिरीश चंद्र बसपा में पुराने नेता हैं जो बसपा की शुरूआत से ही पार्टी से जुड़े हैं. गिरीश चंद्र को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है.

कांग्रेस नगीना से ओमवती देवी जाटव को अपना प्रत्‍याशी घोषित कर चुकी है. ओमवती भी पहले समाजवादी पार्टी में ही थी.

मायावती
Getty Images
मायावती

नगीना में पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव हुए और ये अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व सीट है. 2009 में सपा के यशवीर सिंह भारती काफी वोटों के अंतर से जीते थे. 2014 में ये सीट बीजेपी के यशवंत सिंह के पास चली गई.

ये एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और तकरीबन 21 फीसदी वोटर अनुसूचित जाति के हैं. इस क्षेत्र में पड़ने वाली विधानसभा सीटों का आकलन करें तो सभी 5 सीटों पर मुस्लिम वोटर 50 फ़ीसदी से ज़्यादा हैं.

नतीजों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं कि अगर इस सीट पर 2014 में सपा-बसपा साथ लड़ते तो जीत जाते.

वीके सिंह
AFP
वीके सिंह

ग़ाज़ियाबाद

ये लोकसभा सीट परिसीमन के बाद 2009 में अस्तित्व में आई. 2009 में यहां से राजनाथ सिंह सांसद बने. 2014 में भाजपा ने वीके सिंह को मैदान में उतारा और कांग्रेस ने राज बब्बर को. वीके सिंह ने तकरीबन 5 लाख वोटों के अंतर से राज बब्बर को हराया था. भाजपा ने फिर से उन्हें मौका दिया है.

कांग्रेस 30 ऐसी सीटों पर ध्यान दे रही है जहां 2014 में उसके उम्मीदवार ने एक लाख से ज़्यादा वोट पाए. ग़ाज़ियाबाद भी एक ऐसी ही सीट है जहां राज बब्बर को 1 लाख 91 हज़ार के करीब वोट मिले थे. लेकिन इस बार कांग्रेस ने ये सीट डॉली शर्मा को लड़ने के लिए दी है.

सपा-बसपा गठबंधन ने सपा के सुरेंद्र कुमार उर्फ मुन्नी शर्मा को यहां से मैदान में उतारा है.

राजनाथ सिंह
AFP
राजनाथ सिंह

लखनऊ

प्रदेश की राजधानी होने की वजह से ये एक अहम सीट है. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 2014 में यहीं से चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 1951 से लेकर 2004 तक 8 बार यहीं से चुनाव लड़ते रहे और 5 बार जीते. सबसे बड़ी जीत इस सीट से भारतीय लोकदल पार्टी के हेमवती नंदन बहुगुणा को 1977 में मिली थी जब उन्होंने 72.99% वोट हासिल किए थे. 1991 से यहां पर भाजपा का ही क़ब्ज़ा रहा है.

प्रियंका गांधी ने भी अपनी सियासी पारी का आगाज़ यहां से रोड शो करके किया. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी दूसरे स्थान पर रही थीं लेकिन चुनाव के बाद वे बीजेपी में शामिल हो गईं. कांग्रेस को इस सीट के लिए बेशक किसी मज़बूत उम्मीदवार की ज़रूरत होगी.

उत्तर प्रदेश

रॉबर्ट्सगंज

इस लोकसभा क्षेत्र की ख़ास बात ये है कि यहां नतीजा किसी भी पार्टी के हक़ में जा सकता है. मामला एकदम 50-50 का है. 1962 से लेकर अब तक यहां 15 लोकसभा चुनाव हुए हैं जिसमें 5 बार बीजेपी और 5 बार कांग्रेस को जीत मिली. लेकिन हां, कांग्रेस ने आख़िरी बार 1984 में यहां जीत का मुंह देखा था. भगवती प्रसाद चौधरी इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

ये एक रिज़र्व संसदीय क्षेत्र है जिसमें 2014 में बीजेपी के छोटेलाल खरवार ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा के शारदा प्रसाद को 1,90,486 वोटों के अंतर से हराया था. 2009 में ये सीट समाजवादी पार्टी के पास थी. छोटेलाल ने योगी आदित्यनाथ की शिकायत करते हुए प्रधानमंत्री को कई पत्र भी लिखे हैं.

हालांकि यूपी विधानसभा 2017 चुनाव में भी रॉबर्ट्सगंज विधानसभा सीट भाजपा को मिली. पिछले साल रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र रेलवे स्टेशन भी कर दिया गया था जबकि सोनभद्र नाम की कोई जगह रॉबर्ट्सगंज ज़िले में नहीं है.

इस संसदीय क्षेत्र में तकरीबन 23 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग हैं. अगर 2014 में कांग्रेस, सपा और बसपा इस सीट पर इकट्ठे लड़ते तो उनके कुल वोटों के योग के हिसाब से ये सीट बीजेपी के खाते में ना जाती.

इन चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन देखते हुए भी इस सीट के लिए मुक़ाबला दिलचस्प होगा. सपा के भाईलाल कौल और भगवती प्रसाद चौधरी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

बिजनौर

मीरा कुमार
Getty Images
मीरा कुमार

बिजनौर सीट की ख़ास बात ये है कि इस सीट से कई बड़े नेता चुनाव लड़ चुके हैं. 1985 में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार यहां से उपचुनाव जीत चुकी हैं. 1989 में बसपा प्रमुख मायावती यहां ये चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनीं थीं. यहां से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान भी चुनाव लड़े हैं. 2014 में राष्ट्रीय लोकदल से जया प्रदा भी चुनाव लड़ी थीं लेकिन उन्हें बहुत ही कम वोट मिल पाए.

यहां पर मुसलमान वोटरों की संख्या भी अच्छी-ख़ासी है. इस संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें हैं जो 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी के हिस्से आईं थीं.

2014 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह ने सपा के शाहनवाज़ राणा को दो लाख के भारी अंतर से हराया था. इसलिए बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें मौका दिया है.

बसपा के मलूक नागर 2014 में तीसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट पर 2014 में अगर सपा और बसपा साथ लड़ते तो उनके मत भाजपा से अधिक होते. बसपा ने 2019 लोकसभा के लिए मलूक नागर को ही मैदान में उतारा है. कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दकी यहां से चुनाव लड़ रहे है.

बिजनौर में गन्ना किसानों का मुद्दा एक बड़ा चुनावी मुद्दा हो सकता है. यहां नौ चीनी मीलें हैं और किसान यहां काफ़ी वक्त से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश

कैराना

भाजपा के हुकुम सिंह ने 2014 में जीत दर्ज की थी लेकिन उनकी मृत्यु के बाद 2018 में राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन को जीत हासिल हुई. इस सीट पर जाट और मुस्लिम वोटर ज़्यादा हैं. उनके ख़िलाफ़ हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उतारा गया था लेकिन वे सपा, बसपा और कांग्रेस के एकजुट विपक्ष के सामने जीत ना सकीं. वे 44,618 वोटों से हार गईं.

जबकि 2014 में वोट मार्जिन 2.45 लाख वोटों का था. अगर तब सारे विपक्ष के वोट भी मिलाते तो भी जीत भाजपा के हुकुम सिंह की ही तय थी.

ये क्षेत्र तब भी सुर्खियों में आया था जब 2016 में दिवंगत सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया था कि हिंदू परिवार डर कर कैराना से पलायन कर रहे हैं. लेकिन इस मुद्दे से भाजपा को उपचुनाव में कोई फ़ायदा नहीं हुआ.

अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी भी सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा है. पार्टी का प्रभाव कम से कम 10 लोकसभा सीटों पर है - फतेहपुर सीकरी, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, बागपत, कैराना, बिजनौर, गाज़ियाबाद, मेरठ और मुज़फ़्फ़रनगर.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Second phase of Lok Sabha elections in 2019 Which seats will be decided in Uttar Pradesh
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X