क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुणे में लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरुआत 18 जुलाई से होगी, जानिए किन सेवाओं को होगी छूट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र में दूसरे चरण के लॉकडाउन की तैयारी चल रही है। दरअसल मुंबई और पुणे में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, यही वजह है कि प्रशासन ने यहां लॉकडाउन का फैसला लिया। पुणे में दूसरे चरण के लॉकडाउन की शुरुात 18 जुलाई से होगी। पुणे के म्युनिसल कमिश्नर शेखर गायकवाड़ ने बताया कि दूसरे चरण का लॉकडाउन 18 जुलाई से शुरू होगा और यह 23 जुलाई तक रहेगा।

lockdown

सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट

दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान पुणे में मेडिकल स्टोर, डेयरी, अस्पताल और आवश्यक सेवाओं के संचालन की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी भी तरह की सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने साफ कहा था कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, इसीलिए लॉकडाउन करना पड़ रहा है। उन्होंने इंग्लैंड का उदाहरण देते हुए कहा था कि यहां भी फिर से लॉकडाउन लगाया गया था क्योंकि लोग जब नियमों का पालन नहीं करते हैं तो इस तरह के निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

शुक्रवार को किया था ऐलान

गौरतलब है कि पुणे मंडल के आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने शुक्रवार को कहा था कि 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और ग्रामीण पुणे के कुछ हिस्सों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इन इलाकों में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक केवल डेयरी और मेडिकल स्टोर, अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा सब कुछ बंद रहेगा। उनके अनुसार इन इलाकों में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में हालात बेकाबू न हो इसके लिए दोबारा से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है।

गांवों में भी फैला संक्रमण

वहीं पुणे के डीएम नवल किशोर राम ने कहा था कि, पुणे जिले के ग्रामीण भागों में 22 गाँवों की पहचान की गई है जहाँ यह तालाबंदी लागू की जाएगी। पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ क्षेत्र के अलावा, इन गांवों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट टला नहीं है फिर भी पुणे के कुछ नागरिक बिना आवश्यकता और मास्क के घर से बाहर निकलते हैं। जिसकी वजह से प्रशासन के सख्त कदम उठाना होगा।

इसे भी पढ़ें- अर्जेंटीना में कोरोना वायरस ही बन गया रहस्य, नाव में 35 दिन से सवार थे लोग फिर भी हो गए संक्रमितइसे भी पढ़ें- अर्जेंटीना में कोरोना वायरस ही बन गया रहस्य, नाव में 35 दिन से सवार थे लोग फिर भी हो गए संक्रमित

Comments
English summary
Second phase of lockdown in Pune to begin from 18 to 23 July.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X