क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंघु बॉर्डर पर शख्स की बर्बर हत्या में दो और 'निहंग' गिरफ्तार, अब तक 4 पकड़े गए

दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर (सिंघु बॉर्डर) पर किसानों के धरना-स्‍थल के पास लखबीर सिंह की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने दो और निहंग गिरफ्तार किये हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर: दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर (सिंघु बॉर्डर) पर किसानों के धरना-स्‍थल के पास लखबीर सिंह की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने दो और निहंग गिरफ्तार किये हैं। अब तक इस मामले में कुल चार निहंगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Recommended Video

Singhu Border lynching: सिंघु बॉर्डर मर्डर केस में Amritsar से Nihang Sikh Arrest | वनइंडिया हिंदी
 हरियाणा

पंजाब के तरनतारन का रहने वाला 35 वर्षीय दलित मजदूर लखबीर सिंह का शव शुक्रवार तड़के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड से लटका पाया गया था। जहां किसान करीब एक साल से धरना दे रहे हैं। उसके हाथ और पैर काटते हुए क्रूरता से हत्या की गई थी। सिंघु बॉर्डर पर धरनारत किसानों के पास ही रह रहे निहंग सिखों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। निहंगों का कहना है कि लखबीर सिंह ने सिखों के पवित्र धर्म ग्रंथ का अपमान किया था, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई।

मामले में सरेंडर कर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले सरबजीत ने अपने किए को सही ठहराया ​है। उसके समर्थकों का कहना है​ कि उसने बेअदबी करने वाले को सजा दी, इसलिए सरबजीत दोषी नहीं है। उधर, पुलिस ने हत्या की वारदात में उसे आरोपी बनाकर, उस पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की है।

वहीं कत्ल किए गए लखबीर के परिवार का कहना है कि लखबीर को कोई बहला फुसलाकर और लालच देकर सिंघू बॉर्डर ले गया था। साथ ही परिवार ने बताया है कि लखबीर नशे का भी आदी था। परिवार के लोगों ने इस मामले में जल्द से जल्द न्याय दिए जाने और दोषियों को सजा देने की मांग की है।

किसान मोर्चा ने दोषियों को सजा की मांग की

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक युवक लखबीर सिंह की निर्मम हत्या कर शव बैरिकेड्स से लटकाने की घटना की संयुक्त किसान मोर्चा ने निंदा करते हुए इसे एक बड़ी साजिश बताया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा है कि सिंघु बॉर्डर पर जो कुछ शुक्रवार को हुआ उसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। साथ ही व्यक्ति के बारे में भी जांच की जानी चाहिए कि ये व्यक्ति यहां क्यों आया, किसके साथ आया और कितने दिन से आया था, इसका पता किया जाना चाहिए।

घु बॉर्डर पर लाश मिलने का मामला: राजेवाल ने निहंग सिखों, भाजपा ने राकेश टिकैत पर लगाए आरोपघु बॉर्डर पर लाश मिलने का मामला: राजेवाल ने निहंग सिखों, भाजपा ने राकेश टिकैत पर लगाए आरोप

Comments
English summary
two more nihangs Arrested Over Killing At singhu border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X