भारत पहुंचा राफेल विमानों का दूसरा जत्था, फ्रांस से नॉन स्टॉप उड़ान भरने के बाद सीधे अंबाला में किया लैंड
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को आज यानी बुधवार को फ्रांस से राफेल विमानों का दूसरा जत्था मिल गया है। फ्रांस से नॉनस्टॉप उड़ान भरने के बाद तीन राफेल विमानों ने सीधे भारत में लैंड किया। बता दें कि पांच राफेल (Rafale) लड़ाकू विमानों की पहली खेप 28 जुलाई को भारत पहुंचा था और 10 सितंबर को आधिकारिक तौर पर विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर राफेल विमानों के भारत में लैंड होने की जानकारी दी है।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट में लिखा, फ्रांस से नॉन स्टॉप उड़ान भरने के बाद राफेल विमानों का दूसरा जत्था आज रात 8:14 बजे भारत पहुंच गया है। बुधवार को तीन राफेल लड़ाकू विमानों ने एक फ्रांसीसी एयरबेस से उड़ान भरी और तीन मिड-एयर रिफ्यूलिंग एन मार्ग के बाद भारत पहुंचे। वायु सेना की लंबी दूरी की परिचालन क्षमता दिखाने के लिए विमान को सीधे फ्रांस से भारत पहुंचने में 8 घंटे से अधिक का समय लगा।
The three #Rafale fighter aircraft took off from a French airbase and reached India after three mid-air refuelling en route. The aircraft took over 8 hours to reach directly from France showcasing the long-range operational capability of the Air Force https://t.co/NlKVDIWV9Q
— ANI (@ANI) November 4, 2020
अप्रैल 2021 तक होंगे 21 राफेल
29 जुलाई को फ्रांस से अबु धाबी होते हुए पांच राफेल जेट का पहला बैच अंबाला पहुंचा था। 10 सितंबर को इन जेट्स को औपचारिक तौर पर आईएएफ में शामिल किया गया है। अब पांच नवंबर को तीन और राफेल अंबाला पहुंचने वाले हैं। ये तीनों राफेल सीधा फ्रांस से आएंगे और बीच में कहीं नहीं रुकेंगे। इसके अलावा सात राफेल फाइटर जेट्स पर पहले ही आईएएफ के पायलट फ्रांस में ट्रेनिंग ले रहे हैं। 3 राफेल जेट जनवरी में, 3 फरवरी में और सात राफेल जेट अप्रैल में आएंगे। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि अप्रैल 2021 तक आईएएफ के पास 21 राफेल जेट हो जाएंगे। जहां अंबाला स्थित स्क्वाड्रन नंबर 17 में 18 राफेल तैनात रहेंगे तो तीन राफेल जेट्स को नॉर्थ बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। यह एयरबेस पूर्वी मोर्चे पर है और चीन की तरफ से पैदा खतरों से निबटने के लिए इस रोल काफी बड़ा है।
Indian Air Force Day: आसमान में राफेल, सुखोई और एलसीए तेजस ने दिखाई ताकत