क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैक हुआ यूट्यूबर Carryminati का YouTube अकाउंट, हैकर्स ने लोगों से दान में मांगे बिटक्वॉइन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पॉपुलर भारतीय यूट्यूबर कैरी मिनाती यानी अजेय नागर ने उनके दूसरे यूट्यूब अकाउंट कैरीइजलाइव हैक होने की सूचना दी है। उन्होंने यूट्यूब इंडिया को अपने अकाउंट होने की सूचना दे दी है और यूट्यूब ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है। दो हफ्तों में यह दूसरी बार है जब हैकर्स ने तमाम अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटीज का ट्वीटर एकाउंट के बाद अब भारतीय यूट्यूबर का यूट्यूब अकाउंट की हैकिंग को अंजाम दिया है।

hack

हाईकोर्ट के फैसलों ने बदली अशोक गहलोत के चेहरे की रंगत, यूं ही नहीं बीजेपी ने खेला है यह दांव?हाईकोर्ट के फैसलों ने बदली अशोक गहलोत के चेहरे की रंगत, यूं ही नहीं बीजेपी ने खेला है यह दांव?

बिल गेट्स, जेफ बिजोस और एलोन मुस्क का ट्वीटर अकाउंट हुआ था हैक

बिल गेट्स, जेफ बिजोस और एलोन मुस्क का ट्वीटर अकाउंट हुआ था हैक

इससे पहले हैकर्स ने बिल गेट्स, जेफ बिजोस, एलोन मुस्क, वॉरेन बफेट और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई नामचीनों के ट्वीटर अकाउंट को हैक किया था, जिसमें चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। कैरीमिनाटी के अकाउंट हैक होने की सूचना के बाद से ट्वीटर पर कैरीमिनाटी ट्रेंड हो रहा है और कई लोगों द्वारा मीम बनाकर डाले गए हैं।

कैरीमिनाटी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से फैंस को किया आगाह

कैरीमिनाटी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से फैंस को किया आगाह

कैरीमिनाटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर अकाउंट से फैंस को अकाउंट हैक होने की जानकारी देने के साथ अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को आगाह किया कि चैनल के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें। इसके अलावा चैनल पर मिल रही जानकारी से भी बचें। हैकर्स ने कैरीमिनाटी का चैनल हैक करने के बाद उस पर बिटक्वाइन का विज्ञापन प्रसारित किया था।

सोशल मीडिया अकाउंट पर साइबर हमला होना अब बड़ी बात नहीं है

सोशल मीडिया अकाउंट पर साइबर हमला होना अब बड़ी बात नहीं है

हालांकि तकनीक के दौर में सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना अब बड़ी बात नहीं है और कोरोना महामारी के बीच हैकर्स कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए हैं और अकाउंट हैकिंग के बाद हैकरों द्वारा अकाउंट से शेयर होने वाले मैसेज और पोस्ट आपत्तिजनक अकाउंट होल्डर्स के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं।

पिछले दिनों हैकर्स ने नामचीनों के ट्वीटर अकाउंट से बिटक्वॉइन की डिमांड की

पिछले दिनों हैकर्स ने नामचीनों के ट्वीटर अकाउंट से बिटक्वॉइन की डिमांड की

पिछले दिनों हैकर्स ने कई नामचीनों के अकाउंट करने के बाद एक खास तरह के पोस्ट और मैसेज शेयर किए गए, जिनमें आपदा राहत के नाम पर लोगों से क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की डिमांड की गई थी।

यूट्यूबर कैरीमिनाती के हैक्ड एकाउंट के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है

यूट्यूबर कैरीमिनाती के हैक्ड एकाउंट के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है

बताया जाता है कि यूट्यूबर कैरीमिनाती के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है। उनके यूट्यूब चैनल कैरीइजलाइव हैक हो गया और हैकर्स ने कैरीमिनाती के यूट्यूब अकाउंट से उनके फैंस को एक निश्चित यूआरएल के जरिए बिटकॉइन दान करने के लिए कहा गया। हैकर द्वारा दान और बिटकॉइन के लिए यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन और अकाउंट से जुड़ी जानकारी को बदल दिया।

एकाउंट होने सूचना के बाद ही कैरीमिनाती ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे

एकाउंट होने सूचना के बाद ही कैरीमिनाती ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे

एकाउंट होने सूचना के बाद ही कैरीमिनाती ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे और ट्विटर पर उनके कई फैंस और यूजर्स परेशान होने लगे। मिनाटी के फैंस ने हैकिंग के लिए पूरी तरह से YouTube की सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही कैरी मिनाती ने यूट्यूब इंडिया को लिखा कि उनका चैनल कैरीइजलाइव हैक हो गया है और तुरंत मदद की गुहार की। हालांकि कैरीमिनाती की गुहार पर यूट्यूब ने तुरंत प्रतिक्रिया देते मदद का आश्वासन दिया है।

हाल में कैरीमिनाटी ने असम-बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 लाख जुटाए थे

हाल में कैरीमिनाटी ने असम-बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 लाख जुटाए थे

हफ़्ते भर पहले कैरीमिनाटी ने असम और बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए लाइव स्ट्रीम के माध्यम से 10.3 लाख रुपए जुटाए थे, जिसमें 1 लाख रुपए मिला कर उन्होंने सीएम राहत कोष में जमा कर दिये थे। संभवतः यही कारण है कि हैकर्स ने कैरीमिनाटी का अकाउंट हैक करके बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी दान करने की योजना बनाई होगी।

Comments
English summary
Popular Indian YouTuber Carrie Minati, ie Unbeatable Nagar, has reported her second YouTube account CarriageLive hack. He has informed YouTube India of his account and YouTube has assured him of help. This is the second time in two weeks that hackers have now done hacking of YouTube accounts after tweeters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X