क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब तक नहीं मिला लापता डोर्नियर विमान, सर्च ऑपरेशन जारी

By Ians Hindi
Google Oneindia News

नयी दिल्ली। भारतीय तटरक्षक का लापता डोर्नियर विमान ब तक नहीं मिला है। एयरक्राप्ट के बारे में अब तक कोई सूचना नहीं मिल पाई हैं। एयरक्राफ्ट में सवार तीन क्रू मेंबर की सलामती को लेकर अब शंकाए जताई जाने लगी है।

dornier

एक अधिकारी ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, "लापता विमान की तलाश जारी है और कोई सुराग नहीं मिला है। विमान के साथ लापता चालक दल के सदस्यों की उम्र 30-40 साल के बीच थी।" अधिकारी ने बताया कि लापता विमान की खोज के लिए और जहाज तथा विमान भेजने की बात पर बुधवार को विचार किया जाएगा।

भारतीय तटरक्षक का डोर्नियर विमान पुडुचेरी के करैकल से चालक दल के तीन सदस्यों के साथ सोमवार रात से लापता है। चालक दल के सदस्यों में उप कमांडर विद्यासागर (पायलट), उप कमांडर एम. के. सोनी (सह-पायलट) और नेविगेटर/पर्यवेक्षक सुभाष सुरेश शामिल हैं।

लापता विमान को तमिलनाडु से लगे तटों और पाक जलडमरूमध्य में निगरानी के लिए लगाया गया था। विमान चेन्नई हवाईअड्डे से सोमवार शाम करीब छह बजे उड़ान भरकर निगरानी ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था, लेकिन यह वापस नहीं लौटा। उधर, मंगलवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि विमान के साथ आखिरी बार संपर्क सोमवार रात्रि नौ बजे हुआ था।

विमान को त्रिचि (तिरुचिरापल्ली) रडार पर आखिरी बार चेन्नई से 95 समुद्री मील दूर दक्षिण में पुडुचेरी के करैकल में सोमवार रात 9.23 बजे तक देखा गया था। एक तटरक्षक अधिकारी ने मंगलवार रात आईएएनएस को बताया कि विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "लापता डोर्नियर विमान को 2014 में भारतीय तटरक्षक के बेड़े में शामिल किया गया था और इसे बेहद अनुभवी चालक दल द्वारा उड़ाया जा रहा था।" इस समय तटरक्षक के पांच जहाज और भारतीय नौसेना के चार जहाज लापता विमान की तलाश में जुटे हैं। इसके अलावा लंबी दूरी वाले समुद्री टोही विमान पी8आई को भी खोज अभियान में लगाया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Amidst fears of a possible crash, an intensive search operation was under way off the Karaikal coast on Tuesday for the Dornier aircraft of the Coast Guard .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X