क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: बच्चे को सरेआम पीटा था SDM ने, वीडियो वायरल होने के बाद अब दी ये सफाई

Google Oneindia News

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार इलाके में सड़क की मांग कर रहे स्कूली बच्चों की एसडीएम द्वारा पिटाई करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बाल आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है वहीं विपक्षी पार्टियां छात्रों के समर्थन में सामने आ गई हैं। वायरल वीडियो 6 सितंबर का बताया जा रहा है।

SDM beat school girls in baloda bazar

क्या है मामला

मामला विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र कसडोल के अंतर्गत ग्राम छेरकापुर के अमेरा से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क से जुड़ा हुआ है। तीन साल से यह सड़क बदहाल है। लगातार इसकी मरम्मत की मांग होती रही है, बावजूद इसके कोई पहल नहीं हुई। गुरुवार को इसी मार्ग से सीएम का काफिला गुजरने वाला था। मौका देख रोजाना परेशान होने वाले स्कूली छात्र-छात्रा सड़क पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान स्कूली बच्चों के प्रदर्शन को देखकर एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल को गुस्सा आ गया। पहले तो तीर्थराज अग्रवाल ने मौके पर मौजूद फोर्स को बच्चों को मारने की हिदायत दी। उसके बाद जैसे ही फोर्स मौके पर पहुंची, तो तीर्थराज अग्रवाल ने खुद पुलिस वालों के हाथ से डंडा छीनकर मौजूद छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया।

बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
एसडीएम द्वारा स्कूली बच्चों की पिटाई के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने कहा कि बच्चों पर कार्रवाई करना पूरी तरह गलत है। कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए है, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ ऐसी हरकत बाल संरक्षण आयोग बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगा।

क्या कहते है SDM
इस पूरे मामले पर एसडीएम तीर्थ राज ने कहा कि वीडियो में जरा ध्यान से देखें। हम लाठी बस पकड़े दिखाई दे रहे हैं लेकिन कोई बल का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। बच्चों को डराने के लिए ही बस लाठी पकड़ी गई थी।

Comments
English summary
SDM beat school girls in baloda bazar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X