क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी खोज, सूर्य जैसे सितारे के पास मिला सब-सैटर्न जैसा ग्रह

अहमदाबाद स्थित फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री (PRL) ने नए ग्रह की खोज की है। लैब ने सूर्य जैसे सितारे के चारों तरफ घूमते हुए सब-सैटर्न (शनि) या सुपर-नेप्चून ग्रह को खोजा है जिसका मास पृथ्वी से 27 गुना और रेडियस इससे छह गुना ज्यादा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अहमदाबाद स्थित फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री (PRL) ने नए ग्रह की खोज की है। लैब ने सूर्य जैसे सितारे के चारों तरफ घूमते हुए सब-सैटर्न (शनि) या सुपर-नेप्चून ग्रह को खोजा है जिसका मास पृथ्वी से 27 गुना और रेडियस इससे छह गुना ज्यादा है। ये खोज ऐसे ग्रहों का पता लगने में काफी अहम कही जा रही है।

Planet

अहमदाबाद के फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री में अभिजीत चक्रवर्ती की अगुवाई में एक ग्रह की खोज की गई है। इस ग्रह का नाम EPIC 211945201b या K2-236b रखा गया है। इस सब-सैटर्न या सुपर-नेप्चून प्रकार के ग्रहों के अध्य्यन के लिए ये खोज काफी अहम कही जा रही है। स्पेस एजेंसी ने अपने बयान में कहा ऐसे ग्रह अपने होस्ट स्टार के काफी करीब हैं और सूर्य की तरह सितारों के चारों ओर ग्रह संरचनाएं करते हैं।

इसके साथ ही भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने सौर मंडल से बाहर सितारों के चारों ओर ग्रहों की खोज की है। इस खोज की अगुवाई अभिजीत चक्रवर्ती में पीआरएल एडवांस रेडिकल-वेलोसिटी अबु-स्काई सर्च (पारस) द्वारा लैबोरेट्री के माउंट अबु स्थित गुरुशिखर ऑब्जर्वेट्री में की गई। एजेंसी ने अपने बयान में बताया कि पारस एशिया का इकलौता स्पेक्टोग्राफ है जो किसी ग्रह का मास उसके चारों ओर घूम कर पता लगा सकता है।

दुनिया में काफी कम स्पेक्ट्रोग्राफ ऐसा कर सकते हैं। ग्रहों की ये खोज एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल ऑफ द अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी में छपी थी।

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता, पृथ्वी के नजदीक मिले 3 नए ग्रह, खुलेंगे नए रहस्य

Comments
English summary
Scientists From Physical Research Laboratory Found Sub-Saturn Or Super-Neptune Size Planet, Around Sun Like Star.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X