क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस के नये समूह A3i का वैज्ञानिकों ने लगाया पता, भारत में 40% से अधिक कोविड 19 रोगी इसी clade के

कोरोना वायरस के नये समूह A3i का वैज्ञानिकों ने लगाया पता, भारत में 40% से अधिक कोविड 19 रोगी इसी clade के

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा हैं और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या दो लाख का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और अब तक इस महामारी ने 6 हजार लोगों की जान लील ली हैं। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर भारत के वैज्ञानिकों ने नयी खोज की है। ये खोज हैदराबाद के कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र ने की हैं। इस केन्‍द्र ने कोरोना वायरस के एक खास समूह की खोज की है। इस समूह का नाम clade A3i दिया है। वैज्ञानिकों के अनुसार भारत में 40 प्रतिशत से अधिक COVID-19 रोगी clade A3i समूह से हैं।

corona

अध्‍ययन करने वाले भारतीय वैज्ञानिकों ने बताया कि A3i में 4 अलग-अलग म्यूटेशन हैं जिनमें से 3 असल में वायरस में प्रोटीन बदलते हैं। भारत में सभी रोगियों में से 40% से अधिक इस क्लैड के हैं। पहला प्रमुख क्लैड A2a क्लैड है, जो गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य भागों में 50% के करीब है।

फरवरी के मध्य में चीन या कहीं और से उत्पन्न हुआ

कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र CSIR-CCMB के डायरेक्टर राकेश मिश्रा ने बताया, कि इस समूह की उत्पत्ति फरवरी 2020 में चीन या कहीं और से उत्पन्न हुआ और यह भारत में फैला होगा। सार्स सीओवी2 के भारत के सभी जीनोम नमूनों के 41 प्रतिशत नमूनों में इसकी पुष्टि हुई है और दुनियाभर की बात करें तो 3.2 प्रतिशत नमूनों में यह मिला है। उनका कहना है ये अलग clade A3i है जो दक्षिण पूर्व एशिया में प्रमुख है। यह स्ट्रेन चीन से नहीं बल्कि अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से आया है। अनुमान है कि यह फरवरी के मध्य में चीन या कहीं और से उत्पन्न हुआ है।

वैज्ञानिकों ने 64 जीनोम का किया अध्‍ययन
वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के 64 जीनोम का अध्‍ययन किया और अपने अध्‍यन के आधार पर बताया कि भारत में कई राज्यों से पूरे जीनोम की उपलब्धता ने हमें भारत में जीनोम के phylogenetic समूहों का विश्लेषण करने के लिए प्रेरित किया। कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र के ट्वीट के अनुसार यह कोरोना वायरस की हालिया जीनोम रिपोर्ट है। अब तक वायरस के इस समूह को पहचाना नहीं जा सका था, जो भारत में फैल रहा है। वायरस का यह समूह कम खतरनाक है या अधिक इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पायी है।

8 जून से खुल रहे मॉल्‍स रेस्‍टोरेंट और धार्मिक स्थल, सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश, जानें क्या हैं नियम8 जून से खुल रहे मॉल्‍स रेस्‍टोरेंट और धार्मिक स्थल, सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश, जानें क्या हैं नियम

Comments
English summary
Scientists discovered new group A3i of corona virus, more than 40Percent corona patients in India of this clade
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X