क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के चलते आठ जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है, जिसके बाद सरकार द्वारा कल नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी और चमोली में प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं सुबह हुई बर्फबारी के बाद से ही औली, गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग बंद हो गए हैं।

Schools will be closed tomorrow in eight districts of Uttarakhand due to heavy snowfall forecast

पहाड़ों में बर्फ और मैदानों में शीतलहर का सितम जारी है। इस बीच कल भी उत्तराखंड के कुछ जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद उत्तराखण्ड में 6 जिलों में 13 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया था। अमर उजाला के मुताबिक भारी बर्फबारी की संभावना को देखते हुए नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चमोली में प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस बीच नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को 12 वी तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में लागू होगा।

चमोली और उत्तरकाशी में कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। उधर, पिथौरागढ़-घाट मोटर मार्ग दिल्ली बैंड के पास चट्टान गिरने से बंद हो गया है। एन एच से प्राप्त सूचना के अनुसार देर शाम तक खुलने की संभावना है। मुनस्यारी-थल मार्ग भी बर्फबारी के कारण मार्ग बंद है। धानाचूली में बर्फबारी के चलते लोहाघाट-देवीधुरा मोटर मार्ग बंद होने से रोडवेज की 3 बसें रास्ते में फंस गई हैं।

चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके

उधर राज्य के चमोली और रुद्रप्रयाग में शुक्रवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। चमोली में 4 बजकर 57 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ तो करीब पांच बजे उखीमठ से रुद्रप्रयाग तक भी तेज झटके महसूस हुए। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र चमोली के पास रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। वहीं रुद्रप्रयाग में 2.5 मापी गई। भूकंप का झटका महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। इससे पहले 24 नवंबर और 8 दिसंबर और 6 दिसंबर को नाचनी में व 19 नवंबर को कुमाऊं के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नागरिकता बिल: हिंसा के चलते पूर्वोत्तर की 106 ट्रेनें रद्द, असम जाने वाली ये गाड़ियां कैंसिलनागरिकता बिल: हिंसा के चलते पूर्वोत्तर की 106 ट्रेनें रद्द, असम जाने वाली ये गाड़ियां कैंसिल

Comments
English summary
Schools will be closed tomorrow in eight districts of Uttarakhand due to heavy snowfall forecast
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X