फेसबुक पर दोस्ती, लॉन्ग ड्राइव और फिर दोस्त के कमरे पर 4 दिन तक रेप
नई दिल्ली। महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेप संबंधी कानून और पॉक्सो एक्ट को कड़ा किए जाने के बावजूद इस तरह की घटनाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है। राजस्थान के कोटा में स्कूल की एक नाबालिग छात्रा को किडनैप कर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता का ही दोस्त है, जिससे उसकी जान-पहचान कुछ दिन पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। आरोपी युवक ने अपने एक दोस्त की मदद से छात्रा को 4 दिन तक एक कमरे में बद कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

फेसबुक पर दोस्ती कर हासिल किया नंबर
आरके पुरम पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर प्रताप राव ने बताया कि पीड़ित छात्रा नाबालिग है और 11वीं कक्षा में पढ़ती है। मुख्य आरोपी पंकज (22), जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र है, से पीड़िता की जान-पहचान कुछ दिन पहले फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद पंकज ने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातें करने लगा। 24 अप्रैल को छात्रा अपने स्कूल जा रही थी। रास्ते में उसे पंकज मिला और उसने उसे अपने स्कूटर पर बिठा लिया। शहर का एक चक्कर लगाने के बाद पंकज छात्रा को अपने दोस्त दिनेश (25) के कमरे पर ले गया।

किसी तरह चंगुल से छूटकर भागी छात्रा
पुलिस ने बताया कि कमरे में ले जाकर पंकज ने छात्रा को बंधक बना लिया और वहां उसके साथ चार दिन तक रेप किया गया। शनिवार रात को छात्रा किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गई। वहां से भागकर छात्रा सीधे अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद सोमवार को पीड़िता के परिजनों ने आरके पुरम थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता को भेजा गया शेल्टर होम
पीड़िता का मेडिकल परिक्षण कराए जाने के बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। बाल कल्याण समिति ने आदेश दिया कि जब तक पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के समझ दर्ज नहीं हो जाते, उसे शेल्टर होम में रखा जाए। पुलिस पीड़ित छात्रा को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी, जहां उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 15 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें-चाचा ने नशा देकर 6 महीने तक किया नाबालिग से रेप, प्रेग्नेंट हुई भतीजी तो खुला राज
अधिक राजस्थान समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!