क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pradyuman Murder Case: सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में जिस तरह से महज सात साल के मासूम प्रद्युम्न की नृशंस हत्या की गई है उसके बाद यह मामला देशभर में सुर्खियों में है। वहीं इस मामले में प्रद्युम्न के पिता की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है, इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा। दरअसल प्रद्युम्न के पिता चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो, इसी मांग को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

तीन हफ्तों में मांगा जवाब

तीन हफ्तों में मांगा जवाब

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने तमाम स्कूलों के लिए गाइडलाइन तैयार करने को कहा है, साथ ही तीन हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है। कोर्ट ने यह नोटिस सिर्फ रायन इंटरनेशन स्कूल के बाबत नहीं दी है, बल्कि देशभर के स्कूलों में सुरक्षा के मद्देनजर यह नोटिस भेजा गया है। आपको बता दें कि पीड़ित पक्ष के वकील ने कोर्ट से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, साथ ही अपील की है कि इस तरह के मामलों की सुनवाई के लिए अलग से ट्रिब्युनल की व्यवस्था की जाए।

Recommended Video

SIT Team found many security issues in Gurugram Ryan International School । वनइंडिया हिंदी
खट्टर सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार

खट्टर सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार

वहीं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले हरियाणा सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने िस मामले में सुनवाई से पहले कहा कि उनकी सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार है। आपको बता दें कि प्रद्युम्न मामले में आरोपी की ओर से किसी भी वकील ने कोर्ट में पेश होने से इनकार कर दिया है। बार काउंसिल ने फैसला लिया है कि व प्रद्युम्न मामले में आरोपी की ओर से कोर्ट में पैरवी नहीं करेगा।

स्कूल के भीतर हुई थी मासूम की हत्या

स्कूल के भीतर हुई थी मासूम की हत्या

गौरतलब है कि प्रद्युम्न की स्कूल की भीतर हुई हत्या के बाद छह महिला वकीलों ने देशभर के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में उठाया हैष इन महिला वकीलों ने तमाम अखबारों की खबरों को दिखाते हुए कोर्ट में अपील की है कि इस मामले का संज्ञान ले। आपको बता दें कि रायन इंटरनेशनल स्कूल हत्याकांड मे हरियाणा पुलिस ने स्कूल के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्कूल के नॉर्दर्न इंडिया हेड फ्रांसिस थॉमस और एचआर हेड जियूस थॉमस को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में लापरवाही के चलते सदर पुलिस थाना के सोहना रोड के एसएचओ को निलंबित कर दिया है।

Comments
English summary
Pradyuman Murder Case, SC agrees to hear plea of Pradyumna father who was killed in Ryan international school. Court to hear the case for CBI investigation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X