क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डिफॉल्टरों का 2 लाख 75 हजार करोड़ का कर्ज माफ, एसबीआई ने ही 76,600 करोड़ बट्टे खाते में डाले

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंकों ने डिफॉल्टर खाताधारकों का 2 लाख 75 हजार करोड़ कर्ज माफ किया है। इनमें सबसे ज्यादा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 220​ डिफॉल्टरों के 76,000 करोड़ रुपए के कर्ज को बट्टे खाते में डाला है। इन सभी पर बैंक का 100 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। एक आरटीआई के जरिए मांगी गई जानकारी में ये बात सामने आई है। आरबीआई ने आरटीआई के जवाब में बताया है कि 980 लेनदारों की पहचान की गई है, जिन्होंने 100 करोड़ से अधिक कर्ज लिया है और बैंकों ने इन्हें बट्टे खाते में डाल दिया है। इसमें से 220 खाते एसबीआई में हैं। इस तरह के हर खाते में औसतन 348 करोड़ रुपए माफ किया गया है। जिन लोगों, कंपनियों के कर्ज माफ हुए हैं उनके नाम नहीं बताए गए हैं।

SBI writes off Rs 76600 crore of 220 defaulters reveals in RTI query

सीएनएन न्यूज 18 के मुताबिक, 500 करोड़ से ज्यादा लोन वाले 71 खातों में 33-44 फीसदी खाते एसबीआई के हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज लेने वाले 94 खाताधारकों का कर्ज माफ किया है। पीएनबी के लिए कुल रकम 27,024 करोड़ है। औसतन हर एक खाते का 287 करोड़ रुपये माफ किया गया है। पीएनबी ने 500 करोड़ से अधिक कर्ज लेने वाले 12 सबसे बड़े डिफॉल्टर्स का 9,037 करोड़ रुपए माफ किए हैं।

पब्लिक सेक्टर बैंकों में एसबीआई और पीएनबी डिफॉल्टरों को बट्टा खाते में डालने में आगे हैं तो प्राइवेट बैंकों में आईडीबीआई शीर्ष पर है। आईडीबीआई बैंक में 100 करोड़ रुपए से अधिक कर्ज लेने वाले 71 लेनदार रहे, जिन्होंने कुल 26,219 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। केनरा बैंक में भी 100 करोड़ से अधिक के कर्ज लेने वाले लेनदारों की संख्या 63 है।

आरबीआई ने 31 मार्च तक बेंकों के 100 करोड़ और 500 करोड़ से ज्यादा के ऋण माफी की जानकारी दी है। इसमें 980 लेनदारों की पहचान की है, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये व उससे अधिक कर्ज लिया है। 500 करोड़ रुपये व उससे अधिक दिए गए लोन के कुल 67,600 करोड़ रुपये को फंसे कर्ज के तौर पर घोषित किया गया है।

सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभब ने ट्विटर पर लिखा, सुप्रभात। एक बार फिर से बैंकों ने अपने borrowers के ₹2,750,000,000,000 (₹2 लाख 75 हज़ार करोड़)बट्टे खाते में डाले। इस बार भी लोन लेने वालों का नाम गुप्त रखा गया है।उपरोक्त रकम देश के 3 माह के GST collection के बराबर है।

एसबीआई खाताधारकों को झटका, सेविंग अकाउंट, एफडी पर मिलेगा कम ब्याजएसबीआई खाताधारकों को झटका, सेविंग अकाउंट, एफडी पर मिलेगा कम ब्याज

Comments
English summary
SBI writes off Rs 76600 crore of 220 defaulters reveals in RTI query
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X