क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी: छोटी सी गलती की मालिक ने दी नौकरानी को ऐसी सजा, हर कोई हैरान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सऊदी अरब (Saudi Arabia) के रियाद में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामले सामने आया है। सऊदी के रियाद में एक महिला को घरेलू क्रूरता का सामना करना पड़ा। एक छोटी सी गलती करने पर मालिक ने नौकरानी को पेड़ से बांधकर घंटों खड़ा रखा। इस घटना से हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर उस नौकरानी की तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसे सऊदी अरब में घरेलू क्रूरता का सामना करना पड़ा है।

महंगे फर्नीचर को सूरज की रौशनी में रख दिया था

महंगे फर्नीचर को सूरज की रौशनी में रख दिया था

ये घटना 9 मई की बताई जा रही है और पीड़िता फिलिपींस की लवली अकॉस्टा बारुएलो है। लवली अकॉस्टा बारुएलो ने गलती से मालिक के महंगे फर्नीचर को सूरज की रौशनी में रख दिया। फिर क्या था, मालिक को इसपर बहुत गुस्सा आया और नौकरानी को सबक सिखाने के लिए मालिक ने उसे धूप में कई घंटे तक पेड़ से बांधकर रखा। The Sun की खबर के मुताबिक, मालिक को डर था कि अगर उसके मंहंगे फर्नीचर को धूप में रखा गया तो वे मुरझा जाएंगे।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 की हर खबर

नौकरानी को धूप में पेड़ से बांधे रखा

नौकरानी को धूप में पेड़ से बांधे रखा

इसलिए नौकरानी के ऐसा करने पर मालिक ने भी लवली को ऐसी ही सजा दी और उसे धूप में घंटों तक खड़ा रखा। उसके साथ काम करने वाली एक महिला ने फोटो क्लिक कर फिलिपींस डिपार्टमेंट और फॉरेन अफेयर्स से मदद मांगी। फिलिपींस के दूतावास ने रियाद में रह रही इस महिला की मदद की। उसे वहां से निकालकर मनीला भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: ममता का पीएम मोदी पर तीखा हमला, आरोप साबित करें नहीं तो जेल में डाल दूंगीये भी पढ़ें: ममता का पीएम मोदी पर तीखा हमला, आरोप साबित करें नहीं तो जेल में डाल दूंगी

फिलिपींस डिपार्टमेंट और फॉरेन अफेयर्स ने की मदद

फिलिपींस डिपार्टमेंट और फॉरेन अफेयर्स ने की मदद

अपने घर वापस पहुंचने पर लवली ने कहा, 'उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरी मदद की। मैं वहां दूसरे फिलिपींस के लोगों के लिए मदद चाहती हूं। वे वही हैं जिन्होंने मेरी मदद की और मेरी तस्वीरें अपलोड़ कीं। मैं उनको लेकर डरी हुई हूं।, मुझे उम्मीद है कि वे बच जाएंगे।' जबकि अपने मालिक के लिए लवली ने कहा, 'उस बुजुर्ग आदमी को ऊपर वाला सबस सिखाएगा। उसका करमा फिर लौटकर आएगा। वो ऐसी सजा देता था कि तभी वो बीमार रहता है। आप गलत करते हो तो आपके साथ भी गलत ही होता है।'

Comments
English summary
Saudi man tied his maid up to a tree For Keeping Furniture Out In The Sun
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X