क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्लाज्मा थेरेपी ने तो मेरी भी जान बचाई है, ICMR को इसे नहीं हटाना चाहिए: सत्येंद्र जैन

कोरोना वायरस के इलाज में कारगर मानी जा रही प्लाज्मा थेरेपी को लेकर आईसीएमआर और दिल्ली सरकार आमने सामने आ गए हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के इलाज में कारगर मानी जा रही प्लाज्मा थेरेपी को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और दिल्ली सरकार आमने सामने आ गए हैं। दरअसल आईसीएमआर ने कहा है कि अब वो प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना वायरस के इलाज के लिए जारी केंद्र की गाइडलाइन से हटाने पर विचार कर रहा है। आईसीएमआर के इस कदम को लेकर दिल्ली सरकार ने आपत्ति जताई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को इस मामले पर कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी जान भी प्लाज्मा थेरेपी से ही बची थी, ऐसे में आईसीएमआर को इसे प्रोटोकॉल से नहीं हटाना चाहिए।

satyendar jain

Recommended Video

Coronavirus India Update: ICMR ने बताया कितने दिन बाद दोबारा हो सकता है Corona? | वनइंडिया हिंदी

सत्येंद्र जैन ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'प्लाज्मा थेरेपी की वजह से देश में 2000 से भी ज्यादा लोगों की जान बची है, उनमें मैं भी शामिल हूं। इसलिए, आईसीएमआर को प्लाज्पा थेरेपी को नहीं हटाना चाहिए। यहां तक कि अमेरिका ने भी कहा है कि प्लाज्मा थेरेपी कोरोना वायरस के इलाज के लिए काफी कारगर है।'

क्या है प्लाज्मा थेरेपी
आपको बता दें कि प्लाज्पा थेरेपी इलाज की ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के अंदर एंटीबॉडी बनाने के लिए कोरोना वायरस से ही ठीक हो चुके व्यक्ति के रक्त का इस्तेमाल किया जाता है। सत्येंद्र जैन बीते 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी।

आईसीएमआर ने प्लाज्पा थेरेपी को लेकर क्या कहा
गौरतलब है कि आईसीएमआर प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारी एक रिसर्च में सामने आया है कि प्लाज्पा थेरेपी से मृत्यु दर या संक्रमण दर कम करने में कोई मदद नहीं मिलती, इसलिए प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना वायरस के लिए इलाज के लिए जारी केंद्रीय गाइडलाइन से हटाया जा सकता है। आईसीएमआर ने देशभर के 39 अस्पतालों में 1200 मरीजों पर प्लाज्पा थेरेपी को लेकर रिसर्च की थी।

ये भी पढ़ें- वैक्सीन मिलते ही सबसे पहले किसे और कितने लोगों को लगेगा टीका, जानिएये भी पढ़ें- वैक्सीन मिलते ही सबसे पहले किसे और कितने लोगों को लगेगा टीका, जानिए

Comments
English summary
Satyendar Jain Objected To Removal Of Plasma Therapy From Coronavirus Treatment Protocol
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X