क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सत्यपाल मलिक बने गोवा के राज्यपाल, जम्मू कश्मीर को लेकर कही ये बात

Google Oneindia News

पणजी। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज गोवा के नए राज्यपाल के तौर पर शपथ ले ली। गोवा के राजभवन में बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंगराजोद ने उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। 73 वर्षीय मलिक ने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया जो अगस्त 2014 से गोवा के राज्यपाल का पद संभाल रही थीं। जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद उन्हें गोवा भेजा गया है।

satya Pal Malik was on Sunday sworn in as the Governor of Goa

सत्यपाल मलिक के शपथ समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत राज्य के नेता मौजूद रहे। शपथ के बाद अपने संबोधन में सत्यपाल मलिक ने कहा कि, मैं कश्मीर से आया हूं जो एक बहुत ही समस्याग्रस्त जगह है। मैंने वहां सफलतापूर्वक काम किया है और सभी मुद्दों को संभाला है। जम्मू-कश्मीर एक शांतिपूर्ण और अच्छी जगह है जो अब प्रगति के पथ पर है। यहां का नेतृत्व गैर-विवादास्पद है। वे अपना काम बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि मैं यहां बहुत शांतिपूर्ण तरीके से समय बिताऊंगा।

मलिक ने कहा कि, यहां के लोग अच्छे हैं। सीएम कम बात कर रहे हैं, लेकिन गोवा का दुनिया भर में नाम है। इससे पहले सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के तौर पर काम करते रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने और राज्य से संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने का नरेंद्र मोदी सरकार का फैसला उन्हीं के कार्यकाल के अंतर्गत पिछले पांच अगस्त को हुआ था।

वहीं दूसरी ओऱ गुरुवार को, राधा कृष्ण माथुर और जी सी मुर्मू ने क्रमशः लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेशों के पहले उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। अब वे दोनों प्रदेशों का कार्यभार संभाल रहे हैं।

WhatsApp snoop case: कांग्रेस का आरोप- प्रियंका गांधी को भी आया संदिग्ध मैसेजWhatsApp snoop case: कांग्रेस का आरोप- प्रियंका गांधी को भी आया संदिग्ध मैसेज

Comments
English summary
satya Pal Malik was on Sunday sworn in as the Governor of Goa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X